मुख्य समाचार

Time मैगजीन के कवर पर Deepika Padukone, ‘पद्मावत’ से लेकर JNU और भगवा बिक‍िनी विवाद पर तोड़ी चुप्‍पी

बॉलीवुड की दमदार एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण के नाम एक और बड़ी उपलब्‍धि जुड़ गई है। वह दुनिया की प्रतिष्‍ठ‍ित ‘टाइम’ मैगजीन के कवर पेज पर नजर आ रही हैं। दीपिका ‘टाइम’ के कवर पर नजर आते ही अब दुनिया के दिग्‍गजों बराक ओबामा, ओपरा विन्फ्रे सहित कई और प्रभावशाली हस्तियों में शामिल हो गई हैं। इससे पहले सिनेमा की दुनिया में उपलब्धियों और मेंटल हेल्थ की वकालत के लिए उन्‍हें ‘द टाइम 100 इम्पैक्ट अवार्ड’ से सम्मानित किया गया था। दिलचस्‍प बात यह है कि मैगजीन के कवर पेज पर नजर आने के साथ ही दीपिका ने इस अतंरराष्‍ट्रीय मंच पर ‘पठान’ के भगवा बिकिनी विवाद से लेकर JNU विवाद तक पर चुप्‍पी तोड़ी है। बीते कुछ साल में दीपिका कई बार राजनीतिक गलियारों में विरोध का केंद्र बनी हैं।


‘पद्मावत’ से लेकर ‘छपाक’ के दौरान ‘जेएनयू दौरा’ और फिर ‘भगवा बिकिनी’ को लेकर दीपिका के नाम पर खूब बवाल हुआ था। लेकिन एक्‍ट्रेस का कहना है कि इन तमाम राजनीतिक तूफान के बीच वह कभी बहुत परेशान या विचल‍ित नहीं हुईं।

दीपिका की ‘पद्मावत’ पर मचा था बवाल

साल 2018 में आई संजय लीला भंसाली की फिल्‍म ‘पद्मावत’ पर भी खूब राजनीति हुई थी। दीपिका पादुकोण इस फिल्‍म में लीड रोल में हैं। विवाद और विरोध के कारण मेकर्स को न सिर्फ फिल्म के कुछ सीन बदलने पड़े थे, बल्‍क‍ि फिल्‍म के नाम को ‘पद्मावती’ से बदलकर ‘पद्मावत’ करना पड़ा था। तब करणी सेना समेत कई राजपूत संगठनों ने फिल्‍म का व‍िरोध किया था। सेट पर जाकर तोड़फोड़ की थी। कहा गया था कि यह फिल्‍म रानी पद्मावती के सम्‍मान को ठेस पहुंचाती है।

JNU में छात्रों संग खड़ी रहने पर हुआ व‍िवाद

इसके बाद जनवरी 2020 में दीपिका पादुकोण उस वक्‍त विवादों में घ‍िर गईं, जब वह दिल्‍ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में ‘संशोधित नागरिकता अधिनियम’ के खिलाफ छात्रों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं। हालांकि, दीपिका वहां विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों के साथ सिर्फ खड़ी हुई नजर आई थीं, उन्‍होंने कोई बयान नहीं दिया। लेकिन दीपिका का विरोध शुरू हो गया। इसका खामियाजा उस दौरान रिलीज हुई उनकी फिल्‍म ‘छपाक’ को भी उठाना पड़ा।

‘पठान’ में भगवा बिकिनी पर मचा था खूब शोर

जबकि इन सब से आगे इसी साल की शुरुआत में दीपिका पादुकोण की ‘भगवा बिकिनी’ पर खूब बवाल मचा। शाहरुख खान के साथ फिल्‍म ‘पठान’ के गाने ‘बेशरम रंग’ में दीपिका ने यह बिकिनी पहनी थी। धार्मिक संगठनों से लेकर केंद्र की सत्तारूढ़ बीजेपी के मंत्रियों और दक्षिणपंथी संगठनों ने इसे धर्म का अपमान बताया। कहा कि भगवा रंग हिंदुओं के लिए पवित्र है। इस कारण भी दीपिका को खूब ट्रोल किया गया।

दीपिका बोलीं- मैं इन बातों पर ध्‍यान नहीं देती

अब टाइम मैगजीन कवर में जगह पाने के बीच दीपिका ने मैगजीन से इन विवादों पर बात भी की है। वह कहती हैं कि ऐसे किसी भी ममाले में उलझने की बजाय वह अपने काम में व्यस्त रहना ज्‍यादा पसंद करती हैं। अपने ख‍िलाफ लगातार राजनीतिक गहमागहमी के बारे में पूछे जाने पर दीपिका ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि मुझे इसके बारे में कुछ महसूस करना चाहिए या नहीं। लेकिन सच तो यह है कि मुझे इसके बारे में कुछ भी महसूस नहीं होता है।’

‘पठान’ ब्‍लॉकबस्‍टर, ऊंचाइयों पर दीपिका

बहरहाल, वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘पठान’ की बंपर सक्‍सेस के बाद दीपिका का करियर ऊंचाइयों पर है। फिल्‍म में वह एक पाकिस्तानी एजेंट के किरदार में नजर आ रही हैं। ‘पठान’ ने वर्ल्‍डवाइड 1050 करोड़ रुपये की कमाई की है। जबकि देश में 512.76 करोड़ के साथ यह सबसे अध‍िक कमाई करने वाली हिंदी फिल्‍म भी बन गई है।

‘प्रोजेक्‍ट-के’ और ‘फाइटर’ में नजर आएंगी दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण आगे प्रभास के साथ साइंटिफिक-फिक्‍शन फिल्‍म ‘प्रोजेक्‍ट-के’ में नजर आएंगी। इसके साथ ही वह ‘पठान’ के डायरेक्‍टर सिद्धार्थ आनंद के साथ ‘फाइटर’ भी कर रही हैं। इस फिल्‍म में उनके साथ ऋतिक रोशन हैं। ये दोनों ही फिल्में अगले साल जनवरी में रिलीज होने वाली हैं।

शाहरुख की ‘जवान’ में कैमियो रोल भी

इस साल दीपिका पादुकोण सितंबर महीने में शाहरुख खान की अगली फिल्म ‘जवान’ में कैमियो रोल में नजर आएंगी। इस फिल्‍म में शाहरुख खान डबल रोल मे हैं। जबकि दीपिका इनमें से किसी एक किरदार की पत्‍नी की भूमिका में होंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button