मुख्य समाचार

फ्लाइट में इकॉनमी क्लास का वॉशरूम यूज करती दिखीं दीपिका पादुकोण, पलट-पलट कर देख रहे लोग

दीपिका पादुकोण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त खूब चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वीडियो में दीपिका पादुकोण को फ्लाइट में बिजनेस क्लास की जगह इकॉनमी क्लास में ट्रैवल करते देखकर लोग हैरान हैं। इतना ही अपने बीच दीपिका को देखकर इकॉनमी क्लास में सफर कर रहे लोग भी हैरान नजर आ रहे हैं। ‘पठान’ एक्ट्रेस दीपिका इस वीडियो में लोगों के बीच से निकलती हुई वॉशरूम तक जाती नजर आ रही हैं और इसी बीच किसी ने उनका वीडियो बना लिया है।

प्लेन के अंदर का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दीपिका ऑरेंज कलर के आउटफिट में दिख रही हैं। यहां ये भी याद दिला दें कि उनकी हालिया रिलीज़ फिल्म ‘पठान’ के सॉन्ग ‘बेशरम रंग’ में दीपिका की ऑरेंज बिकीनी पर खूब बवाल हुआ था। लोगों ने उनके इस आउटफिट पर निशाना साधते हुए उनपर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया था। अब शाहरुख स्टारर फिल्म ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़कर कमाई करती दिख रही है। खैर, दीपिका के इस प्लेन वाले वीडियो ने लोगों को हैरान किया है और वे उनके लिए तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं।

टोपी, चश्मा और बालों से ढका था दीपिका का चेहरा

दीपिका ने इस वीडियो में अपनी आइडेंटिटी छिपाने के लिए चश्मा लगा रखा है और कैप से अपने चेहरे का ऊपरी हिस्सा ढक रखा है। हालांकि, जैसे ही वह लोगों के बीच से आगे बढ़ने लगती हैं, सभी उन्हें पलट पलट कर देखते हैं। हर कोई उन्हें पहचान रहा है और कइयों के चेहरे पर हैरानी भी है।


लोगों ने कहा- बेहतर है कि जितना संभव हो पैसे बचा लें

अब दीपिका के इस वीडियो पर डरा कॉमेंट्स भी पढ़िए। एक ने कहा है- तो क्या हुआ? अगर कोई पसे बचाना चाह रहा हो तो वो क्यों न करे? बेहतर है कि जितना संभव हो पैसे बचा लें, आग का कुछ पता नहीं। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- इकॉनमी क्लास वाले इंसान नहीं होते क्या? हालांकि, एक ने लिखा है- ऐसा लग रहा है कि उन्होंने केवल इकॉनमी सेक्शन का वॉशरूम शेयर किया है, हो सकता है बिजनेस क्लास वाला खाली न हो। एक यूजर ने लिखा है-अधिकतर इंडियन सेक्टर्स में फर्स्ट क्लास और बिजनस क्लास नहीं होते और उन्हें इकॉनमी क्लास से ही ट्रैवल करना पड़ता है और उनके पास कोई ऑप्शन नहीं होता। सोचिए जरा ये कितना बुरा है, उन्हें कितना प्रेशर झेलना पड़ रहा होगा कि हर कोई आपको हमेशा देख रहा है, आप वॉशरूम जा रहे हैं तब और जब निकल रहे हैं तब भी। कुछ ने कहा है कि हो सकता है कि उन्होंने आखिरी वक्त में टिकट बुक किया हो और बिजनस क्लास अवेलेबल न हो, लेकिन मुझे पक्का यकीन है कि उन्होंने अपने पास वाली सीट भी ले ली होगी ताकि उनकी कोहनी आम पब्लिक से टच न करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button