डिलीवरी बॉय हत्याकांड: मुख्य आरोपी गजानंद दुबे ने बाराबंकी कोर्ट में किया सरेंडर, ढूंढ रही थीं पुलिस की 3 टीमें

लखनऊ: लखनऊ में डिलीवरी ब्वॉय की हत्या के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी गजानन ने सरेंडर कर दिया है। कुर्सी थाने में दर्ज मारपीट के मामले में आरोपी ने बुधवार को कोर्ट में सरेंडर किया। डिलीवरी ब्वॉय की हत्या के बाद से ही आरोपी फरार था। हत्या में शामिल दूसरे आरोपी आकाश को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
बता दें, गजानन ने दो मोबाइल फोन ऑनलाइन मंगवाए थे। 23 सितंबर को डिलीवरी ब्वॉय भरत साहू फोन की डिलीवरी करने गजानन के घर पहुंचा। आरोप है कि पैसे न देने पड़ें, इसलिए गजानन ने भरत की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या की जानकारी किसी को न हो, इसके लिए शव को 5 घंटे तक घर में छिपाए रखा। उसने सामान की डिलीवरी करने की भी कोशिश की। रात सुनसान होने पर उसने डिलीवरी ब्वॉय के पार्सल बैग में शव को पैक किया। कार से 10 किमी दूर इंदिरा नहर पहुंचा और पानी में फेंक दिया।
गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम अभी तक शव बरामद नहीं कर पाई है। आरोपी ने अपने पड़ोसी लड़के हिमांशु कनौजिया के मोबाइल से सामान मंगवाया था। डिलीवरी ब्वॉय भरत कुमार प्रजापति 32 की हत्या के मुख्य आरोपी गजानन दुबे उर्फ दुबे ने बुधवार को बाराबंकी की जिला अदालत में सरेंडर कर दिया और जेल चला गया। पुलिस की तीन टीमें उसकी तलाश में जुटी रहीं।
रिमांड के लिए अर्जी देगी चिनहट पुलिस
अब चिनहट पुलिस उसे कस्टडी रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी देगी। उधर, एसडीआरएफ की टीम अभी भी इंदिरा नहर में भरत की तलाश कर रही है। नहर से सटे थाना क्षेत्रों से भी संपर्क कर जानकारी साझा की गई है। चिनहट सतरिख के सविता विहार निवासी भरत 24 सितंबर को एक लाख रुपये कीमत के दो मोबाइल की डिलीवरी देने इलाके में गया था।
इस दौरान मोबाइल और नकदी लूटने के बाद गजानन दुबे और उसके साथी आकाश शर्मा ने भरत की हत्या कर दी थी। शव को बैग में भरकर बाराबंकी के माती स्थित इंदिरा नहर में फेंक दिया था। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी आकाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर चिनहट अश्विनी चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपी गजानन के खिलाफ वर्ष 2021 में बाराबंकी के कुर्सी थाने में अमानत में खयानत की धारा में केस दर्ज किया गया था।