मनोरंजनफ़िल्मी जगत

घटती कमाई के बावजूद रजनीकांत की Jailer का रिकॉर्ड तोड़ने से चंद कदम दूर है विजय की Leo, जानें-15वेंं दिन का कलेक्शन

लोकेश कनगराज की फिल्म लियो को रिलीज हुए 15 दिन हो गए हैं। फिल्म ने शुरुआती दिनों में ताबड़तोड़ कमाई की लेकिन सुस्त हो गई है। फिल्म एक ओर जहां वर्ल्डवाइड 500 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है तो घरेलू कमाई 300 करोड़ के पार है। इस रिपोर्ट में जानें 15 दिनों में थलापति विजय स्टारर इस फिल्म का कलेक्शन कितना हो गया है।

कैसा है लियो का कलेक्शन…

थलापति विजय की लियो ने पहले दिन सभी भाषाओं की कमाई मिलाकर 64.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन से फिल्म की कमाई करीब आधी ही रह गई लेकिन जारी रही। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 14 दिनों में लियो ने कुल 314.95 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। सैकनिल्क की अर्ली मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने बीते दिन यानी 15वें दिन 2.90 करोड़ रुपये की कमाई की है। करीब 300 करोड़ के बजट वाली फिल्म लियो की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई करीब 317.85 करोड़ रुपये हो गई है।

वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का हिस्सा लियो

गौरतलब है कि एक ओर जहां लियो की घरेलू बॉक्स ऑफिस कमाई 300 करोड़ के पार हो गई है तो दूसरी ओर वर्ल्डवाइड फिल्म 500 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। लोकेश कनगराज की फिल्म लियो को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिक्स रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरी नहीं उतरी है। हालांकि इस फिल्म से ही लोकेश के सिनेमैटिक यूनिवर्स का आधिकारिक ऐलान हो गया है। इस फिल्म में विक्रम (कमल हासन) और रोलेक्स (सूर्या) की झलक देखने को मिली है, जिससे फैन्स एक्साइटिड हो गए हैं। फैन्स को उम्मीद है कि विक्रम 2 में काफी धमाका देखने को मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button