उत्तर प्रदेशसामाजिक

Banda -धारा 144 के बावजूद,जी आई सी मैदान से अशोक लाट तिराहे तक मार्च,अटेवा – पेंशन बचाओ मंच ने नारेबाजी कर किया प्रदर्शन।

डी एम बांदा के आदेश से धारा 144 बांदा जनपद में 24-30 जनवरी 2024 तक लागू है।

रिर्पोट एन के मिश्र 

सरकारी कर्मचारियों द्वारा,निषेधाज्ञा का नहीं किया गया अनुपालन।

डी एम बांदा के आदेश से धारा 144 बांदा जनपद में 24-30 जनवरी 2024 तक लागू है।

बांदा -आज दिनांक 25 जनवरी 2024 दिन गुरुवार को अपराह्न 2:00 बजे अटेवा के प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर अटेवा पेंशन बचाओ मंच बांदा द्वारा जीआईसी ग्राउंड बांदा से मतदाता दिवस पर मतदाता एवं पेशन जागरूकता मार्च सैकड़ो अटेवियन्स द्वारा गाजे बाजे के साथ निकाला गया जो अशोक लाट में पेंशन शहीद डॉक्टर रामाशीष के चित्र पर माल्यार्पण के साथ संपन्न हुआ।

मार्च में अटेवा कार्यकर्ता हाथों में मतदान और पेशन जागरूकता संबंधी तख्तियां व बैनर लेकर नारे लगाते हुए रवाना हुए,अटेवा प्रदेश संयुक्त मंत्री वीरेंद्र पटेल ने जिला संयोजक अनूप सिंह के नेतृत्व में मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अशोक लाट में मार्च के समापन पर प्रदेश संयुक्त मंत्री वीरेंद्र पटेल ने साथियों को आगामी आम चुनाव में अधिक से अधिकvote for ops का आह्वान किया गया। जिला संयोजक अनूप सिंह ने हुंकार भरी कि पुरानी पेंशन बहाली से पहले अटेवा रुकने वाला नहीं है।

आगामी 4 फरवरी को पूरे प्रदेश से अटेवा के जांबाज साथी लखनऊ में run for ops के लिए दौड़ेंगे अटेवा महासचिव जय नारायण श्रीवास ने कहा कि प्रत्येक नागरिक के लिए जितना मतदान जरूरी है उतना ही प्रत्येक कर्मचारी के लिए पेंशन के लिए मतदान जरूरी है। मार्च में बड़ी संख्या में लगभग 5 सैकड़ा अटेवा के कार्यकर्ता शामिल रहे जिसमें प्रदेश संयुक्त मंत्री वीरेंद्र पटेल जिला संयोजक अनूप सिंह महासचिव जय नारायण श्रीवास सहसंयोजक डीसी श्रीवास्तव,कमलेश सिंह, आलोक यादव,मोहनलाल भानु प्रताप जिला कोषाध्यक्ष रणविजय सिंह,चंदन सिंह,मंडल अध्यक्ष हरीश कश्यप मंडल संगठन मंत्री नेपाल सिंह यादव,संयुक्त मंत्री सुरेंद्र पटेल सहित महिला मोर्चा संयोजिका नीतू सिंह सहसंयोजिका रानी सिंह पटेल,सरिता सिंह,कुसुम मौर्य,शालिनी कनौजिया,राजीव पटेल, राकेश सिंह, स्वामी शुक्ला, कुलदीप राणा, शिवचरण पटेल, जानकी शरण सिंह,राम प्रकाश,मुकेश सिंह,बच्ची लाल यादव, यतेंद्र सिंह, बाबूराम घनश्याम, श्रीवास अशोक,बुंदेला दिव्यांशु सिंह, प्रवीण सिंह जिला प्रवक्त जे० पी० सिंह, संयुक्त मंत्री छविनाथ पाल, बाकर खान, संतोष सिंह, विद्याभूषण पटेल,अशोक सिंह, रामहदय यादव, आदि उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button