सिंपल शादी पर देवोलीना ने तोड़ी चुप्पी:बोलीं- यह सब दिखावा होता है, मुझे शो ऑफ करने की जरूरत नहीं

टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने 14 दिसंबर 2022 को जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख से शादी कर ली। इस तरह अचानक शादी करके देवोलीना ने अपने फैंस को चौंका दिया था। फैंस हैरान थे कि आखिर एक्ट्रेस की वेडिंग इतनी सिंपल क्यों थी? अब अपनी शादी पर देवोलीना का रिएक्शन सामने आया है। एक इंटरव्यू में देवोलीना ने बताया कि वो पैसे बर्बाद करने में भरोसा नहीं करती हैं, उनका मानना है कि उन्हीं पैसों से किसी जरूरतमंद की मदद की जा सकती है।’
मुझे यह दिखाने की जरूरत नहीं कि मैं रॉयल हूं- देवोलीना
पिंकविला
से बातचीत के दौरान देवोलीना ने कहा- ‘जब मैं टीनएजर थी, तब हमेशा रॉयल
वेडिंग के बारे में सोचती थी। लेकिन कोरोना ने मुझे जिंदगी के अलग पहलुओं
के बारे में परिचित कराया। उस दौरान मैंने पैसों की कीमत जानी। एक एक्टर
होने के नाते मुझे लगता है कि हम जैसे लोगों को ट्रेंड तोड़ते हुए सोसाइटी
को यह बताना चाहिए कि वेडिंग डे को बड़ा बनाना आपको रॉयल नहीं बनाता है। यह
सब दिखावा है। मुझे यह दिखाने की जरूरत नहीं महसूस होती है कि, मैं रॉयल
हूं।’
लाइफ का बड़ा दिन वो है जब आप अपने परिवार का आशीर्वाद पाते हैं।
आपको उस मौके पर अपने दोस्तों का साथ मिलता है, जबकि आप आइडियल सोल से शादी
करते हैं। हमने शादी की सभी रस्में निभाई, जो कि बेहद यादगार थीं।’
पैसों से जरूरतमंदों की मदद करना चाहिए- देवोलीना
देवोलीना
ने आगे कहा- ‘अपनी मेहनत से कमाए पैसों को बर्बाद करने की बजाए उसे
जरूरतमंदों की मदद में लाना चाहिए। लोगों की दुआ लेनी चाहिए ताकि आपकी
जिंदगी खुश और सच्ची बनी रहे। मुझे नहीं लगता कि रॉयल लाइफस्टाइल फॉलो करना
हमेशा मुझे मदद करेगा।’
खास दिन पर मेरी मां मेरे साथ थीं- देवोलीना
शादी
के बाद से ही खबरें आ रही थी कि देवोलीना ने बिना परिवार की मर्जी के शादी
की है। जब देवोलीना से सवाल किया गया कि उन्होंने अपनी शादी की प्लानिंग
पहले से की थी या फिर अचानक फैसला लिया? इस पर देवोलीना ने कहा- मैं अपने
प्यार को लेकर पूरी तरह श्योर थी। ये बड़ा दिन था और मेरी मां मेरे साथ
थीं। मैं खुद को बेहद खुशनसीब मानती हूं कि मुझे इतना अच्छा दिन मिला।’