खेल

15 फीसदी के प्रीमियम पर हुई धर्मज क्रॉप गार्ड के आईपीओ की लिस्टिंग

Dharmaj Crop Guard IPO: धर्मज क्रॉप गार्ड के आईपीओ (Dharmaj Crop Guard IPO) की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग हो गई है. आईपीओ प्राइस से 15 फीसदी के प्रीमियम पर शेयर की लिस्टिंग हुई है. बीएसई पर एनएसई पर भी 272 रुपये के भाव पर शेयर की लिस्टिंग हुई है.  कंपनी ने 216-237 रुपये आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स किया था. अच्छे लिस्टिंग के बाद धर्मज क्रॉप गार्ड के शेयर में खरीदारी के चलते शेयर 17.19 फीसदी के उछाल के साथ अब 277 रुपये पर कारोबार कर रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 674 करोड़ रुपये हो गया है.

आईपीओ को मिला था शानदार रेस्पांस
आईपीओ को निवेशकों का शानदाप रेस्पांस मिला था. आईपीओ कुल 35.49 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ था. संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व कोटा 48.21 गुना, गैर संस्थागत निवेशकों का कोटा 52.29 गुना और रिटेल निवेशकों का कोटा कुल 21.53 गुना सब्सक्राइब हुआ था. जबकि कंपनी के एम्पलॉयज के लिए रिजर्व कैटगरी 7.48 गुना सब्सक्राइब हुआ था. कुल 80,12,990 शेयर आईपीओ में आवेदन के लिए जारी किए गए थे और 28,43,58,360 शेयर की बोली आई.कंपनी ने आईपीओ के जरिए 251 करोड़ रुपये जुटाये थे. धर्मज क्रॉप गार्ड का आईपीओ 28 से 30 नवंबर, 2022 तक निवेशकों के आवेदन के लिए खुला था. 251 करोड़ रुपये के आईपीओ में 216 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू के तौर पर जुटाये गए हैं वहीं प्रोमोटर्स ने ऑफर फॉर सेल के तहत 35.15 करोड़ रुपये के शेयर्स बेचे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button