बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दिनेश कार्तिक की एंट्री, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे टेस्ट डेब्यू!

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गावस्कर बॉर्डर ट्रॉफी का आगाज नागपुर में 9 फरवरी से होगा। 4 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में इसके साथ ही दिनेश कार्तिक भी अपना टेस्ट टेब्यू करेंगे। अरे नहीं, नहीं… अगर आप सोच रहे हैं कि उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया है तो यह सच नहीं है। दरअसल, धाकड़ विकेटकीपर मोर्चा जरूर संभालेगा, लेकिन मैदान पर नहीं, बल्कि यह पिच कॉमेंट्री बॉक्स की होगी।
दिनेश कार्तिक इससे पहले वनडे, टेस्ट और टी-20 में कॉमेंट्री कर चुके हैं, लेकिन पहली बार वह भारत में टेस्ट कॉमेंट्री करेंगे। इससे पहले उन्होंने ट्वीट करते हुए अपना उत्साह जाहिर किया है। उन्होंने ट्वीट किया- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। एक बार फिर यह होने वाला है। बता दें कि उन्होंने नवंबर 2004 में वानखेड़े टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था।