Banda -विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस में भाषण एवं वाद-विवाद की जनपद स्तरीय प्रतियोगिता।

Banda- विभाजन विभीषिका पर लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।
निर्णायक मण्डल के अध्यक्ष/सदस्य के रूप में अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान-आस्था, द्वितीय स्थान-अंजलि,तृतीय स्थान-निकिता को मिला।
विज्ञापन
ब्यूरो एन के मिश्र
बांदा- आज दिनांक 14 अगस्त 2024 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बाँदा के झलकारी बाई सभागार में प्राचार्य प्रो. दीपाली गुप्ता के निर्देशन में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस और काकोरी ट्रेन एक्शन के प्रेरणादायी घटनाक्रम एवं काकोरी के नायकों पर आधारित भाषण एवं वाद-विवाद की जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें निर्णायक मण्डल के अध्यक्ष / सदस्य के रूप में निम्न अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया l
1-मुख्य विकास अधिकारी,बॉदा अध्यक्ष
2-अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) बाँदा सदस्य
3-जिला विकास अधिकारी,बॉदा सदस्य
4-जिला विद्यालय निरीक्षक,बाँदा सदस्य
5-जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,बाँदा सदस्य
6-जिला सूचना अधिकारी,बाँदा सदस्य,सचिव
समस्त प्राध्यापकों,छात्राओ और कार्यालय स्टाफ़ की उपस्थिति में विभाजन विभीषिका पर लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया l निर्णायक मण्डल द्वारा घोषित परिणाम में प्रथम स्थान-आस्था,द्वितीय स्थान-अंजलि देवी,तृतीय स्थान- पर निकिता निगम रही l इस अवसर पर समस्त प्राध्यापक और कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहे l