दुनिया

इस मछली को भूलकर भी न खाना! मलेशिया में पफरफिश खाने से पति-पत्नी की हुई मौत

कुआलालंपुर: मलेशिया में जहरीली पफरफिश खाने के बाद एक बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई। इस घटना के बाद सरकार ने स्थानीय मछुआरों के बीच जागरूरता अभियान चलाया है। मृतक दंपति की बेटी ने मलेशियाई सरकार से कानून मजबूत बनाने की अपील की, ताकि दूसरे लोगों को पफरफिश खाने से रोका जा सके। मलेशिया के दक्षिणी राज्य जोहोर के अधिकारियों ने कहा कि एनजी चुआन सिंग और उनकी पत्नी लिम सिउ गुआान ने अनजाने में 25 मार्च को एक ऑनलाइन वेंडर से कम से कम दो पफरफिश खरीदी थी। अधिकारियों ने कहा कि उसी दिन लिम ने दोपहर के भोजन के लिए मछली को तला। इसके बाद से उन्हें सांस लेने में कठिनाई होने लगी और कांपने लगे।

पफरफिश खाते ही बिगड़ गई हालत

मृतक दंपति की बेटी एनजी ऐ ली ने बताया कि उनके माता-पिता एक ही तरह के लक्षण से पीड़ित थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया, जहां उन्हें आईसीयू में एडमिट किया गया। उसी दिन शाम सात बजे लिम को मृत घोषित कर दिया गया, हालांकि उनके पति एनजी आठ दिनों तक कोमा में रहे। नौवें दिन उनकी हालत बिगड़ने लगी और शनिवार सुबह उनकी मृत्यु हो गई। एनजी ने अपने माता-पिता की मौत के लिए और मलेशिया में मजबूत कानूनों के लिए जवाबदेही की मांग की। मलेशिया में पफरफिश की कम से कम 30 प्रजातियां पाई जाती हैं।

मलेशियाई कानून के खिलाफ हो रही बिक्री

एनजी ने कहा, "उनकी मौत के लिए जिम्मेदार लोगों को कानून के तहत जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए और मुझे उम्मीद है कि अधिकारी जांच में तेजी लाएंगे।" "मुझे यह भी उम्मीद है कि मलेशियाई सरकार कानून को मजबूत करेगी और इस तरह की घटनाओं को फिर से होने से रोकने के लिए पफरफिश के जहरीले होने पर सार्वजनिक जागरूकता फैलाएगी।” हालांकि, मलेशिया में इससे जुड़ा पहले से ही कानून लागू है। मलेशियाई कानून जहरीले और हानिकारक भोजन जैसे पफरफिश की बिक्री पर रोक लगाता हैष इस अपराध के लिए RM10,000 ($2,300) का जुर्माना या दो साल तक की जेल की सजा का प्रावधान है।

पफरफिश जहरीली मछली

विशेषज्ञों ने कहा कि खतरों के बावजूद, कई मलेशियाई बाजारों में जहरीली पफरफिश बेची जाती है। यूनिवर्सिटी सेन्स मलेशिया सेंटर फॉर मरीन एंड कोस्टल स्टडीज के एक समुद्री जीवविज्ञानी और डायरेक्टर एलीन टैन ने कहा कि इस मछली को विदेशी माना जाता है और खरीदार भी काफी पसंद करते हैं। टैन ने चेतावनी दी कि एक बार पफरफिश को साफ करके स्लाइस के रूप में बेच दिया गया, तो जनता के लिए यह जानना लगभग असंभव है कि उन्होंने किस प्रकार की मछली खरीदी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button