खेल
गरीबी में आटा गीला… नीचे से दूसरे नंबर पर चल रही SRH, अब यह स्टार प्लेयर पूरे IPL से बाहर

नई दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद के हरफनमौला वाशिंगटन सुंदर हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण गुरुवार को आईपीएल के बाकी मैचों से बाहर हो गए, जिससे खराब फॉर्म से जूझ रही उनकी टीम को एक और झटका लगा है। टीम ने सुंदर की चोट और बाकी सत्र के लिए उनके उपलब्ध नहीं होने की जानकारी दी। टीम ने ट्वीट किया, ‘वाशिंगटन सुंदर हैमस्ट्रिंग चोट के कारण आईपीएल 2023 के बाकी मैच नहीं खेल सकेंगे, उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना।’ सुंदर ने अभी तक सात मैचों में 8.26 की इकॉनामी से तीन विकेट लिए और 60 रन बनाए। सनराइजर्स सात मैचों में महज दो जीत के बाद दस टीमों में नौवे स्थान पर है।