उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

ड्राइवर को झपकी, आगरा एक्सप्रेस-वे पर पलटी स्लीपर बस: इजराइल की महिला समेत 34 घायल, 9 गंभीर; दिल्ली से वाराणसी जा रही थी

आगरा: जिले के फतेहाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे (Agra Lucknow Expressway) पर रात में नोएडा (Noida) से वाराणसी (Varanasi) जा रही बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इससे बस में बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस और यूपीडा की टीम ने 34 घायल यात्रियों को बस से निकालकर सीएचसी फतेहाबाद में भर्ती कराया. दस यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हें उपचार के लिए आगरा रेफर कर दिया है.

हादसे से मची चीख-पुकार

बीती रात नोएडा से एक प्राइवेट बस वाराणसी के लिए 40 यात्रियों को लेकर निकली थी. आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बस अनियंत्रित हो गई. डिवाइडर से बस टकराकर पलट गई. बस में बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. एक्सप्रेस वे पर गुजर रहे राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर थाना फतेहाबाद पुलिस और यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी राधामोहन द्विवेदी, सोवरन सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे. 34 यात्रियों को घायल अवस्था में बाहर निकाला गया. उन्हें सीएचसी फतेहाबाद पहुंचाया गया. 10 यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हें आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है.

ये यात्री घायल हुए

निशा कॉल इलाहाबाद, धनलक्ष्मी, व्यास, मुर्गी मुरगेशम निवासी नई दिल्ली, अंजू कुमारी बीना, कल्पना, नितिक, कार्तिक, मानसी निवासी दिल्ली, रचना निवासी नोएडा, शमीम निवासी गाजियाबाद, अजीत कुमार निवासी मिर्जापुर, नीतेश नई दिल्ली, गोपाल शर्मा, रामेश्वर निवासी मथुरा, संदीप, हेमलता निवासी गाजियाबाद, मोहम्मद इमरान , आमिर निवासी दिल्ली, विश्वनाथ, सिद्धार्थ निवासी गाजियाबाद, सुनील कुमार निवासी कन्नौज, अमित साहू, संजय गुप्ता निवासी मिर्जापुर, शैलेश निवासी फतेहपुर, सुदेव, अखिलेश, जेएस के. एस निवासी केरला, विनीत सोनी निवासी बनारस, नितेश निवासी दिल्ली ,आकाश ,मोहित निवासी बिजनौर, सायल निवासी वेस्ट बंगाल ,अजय दुबे निवासी बनारस.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button