सेकंड मंडे टेस्ट में पास हुई Dunki, 200 करोड़ से इंचभर दूर रह गई है शाहरुख की फिल्म, जानें-12वें दिन का कलेक्शन

दिसंबर 2023 के आखिरी दिनों में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ ने साल 2024 में एंट्री मार ली है और फिल्म अच्छी कमाई कर रही है। शाहरुख की ये फिल्म तेजी से देशभर में 200 करोड़ के आंकड़े पर पहुंच रही है। 21 दिसंबर की रिलीज इस फिल्म के रास्ते में सबसे बड़ा रोड़ा बनकर खड़ी नजर आई प्रभास की ‘सलार’ जो रिलीज के दिनों से ही बम्पर कमाई कर रही है। ‘सलार’ की तुलना में ‘डंकी’ की कमाई स्लो जरूर रही लेकिन फिल्म की कलेक्शन उतना भी बुरा नहीं रहा। फिल्म को न्यू इयर का फायदा भी मिलता दिखा और इसने वीकेंड पर ठीकठाक कमाई कर ली है। आइए जानते हैं फिल्म ने साल के पहले दिन या 1 जनवरी 2024, सोमवार को कितना कलेक्शन किया है।
फिल्म की रिलीज से पहले कहा जा रहा था कि ये ‘पठान’ और ‘जवान’ की कमाई के आंकड़ों को पार करने वाली है, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। जहां इसकी ओपनिंग सबसे कम 29.2 करोड़ रही वहीं अब ये इंडिया में 200 करोड़ के करीब पहुंच गई है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने साल 2024 के पहले दिन यानी 12वें दिन यानी अपने दूसरे सोमवार को 9.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। कुल 12 दिनों में फिल्म ने 196.97 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है।
‘डंकी’ वर्ल्डवाइड करीब 380 करोड़ के करीब पहुंच चुकी हैवहीं ‘डंकी’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म करीब 380 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है। फिल्म ने 11 दिनों में 370.25 करोड़ की कमाई की वहीं 11 दिनों में केवल विदेश में इसने 145.00 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इल फिल्म ने इतने ही दिनों में 225.25 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया है।
शाहरुख की ये फिल्म 10वें नंबर पर
इस फिल्म की नए साल पर पहले दिन की ऑक्यूपेंसी कुल 30.81% रही। सबसे ज्यादा ऑक्यूपेंसी शाम के शोज़ में देखे गिए जो 46.26% रहा। करीब 120 करोड़ के बजट में तैयार अब ये फिल्म 400 करोड़ के बेहद करीब है। IMDB की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख की ये फिल्म साल 2023 में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में 10वें नंबर पर है और ये शाहरुख की पिछले साल की तीसरी हिट फिल्म है।
शाहरुख की फिल्म में विक्की कौशल, तापसी पन्नू जैसे कलाकार
इस फिल्म में शाहरुख ने पहली बार राजकुमार हिरानी के साथ काम किया है। इस फिल्म में शाहरुख के अलावा विक्की कौशल, तापसी पन्नू और सुनील ग्रोवर जैसे कई शानदार कलाकार नजर आए हैं। फिल्म उन कुछ दोस्तों की कहानी है जो विदेश जाना चाहते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है।