खेल

गिल ने टपकाया आसान कैच, फिर कुलदीप का बाउंड्री पर कमाल, हार्दिक पंड्या की 4 गेंदों के बीच खूब हुआ ड्रामा

चेन्नई: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने इस मुकाबले में टॉस जीता। उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत को पिछले मैच में करारी हार मिली थी। एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने तेज शुरुआत की। 10 ओवर के बाद टीम ने बिना कोई विकेट खोए 61 रन बना लिये थे।

हार्दिक की ओवर में खूब ड्रामा

11वें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा हार्दिक पंड्या को लेकर आए। ओवर की दूसरी गेंद हार्दिक ने पटकी हुई फेंकी। हेड ने पुल किया और गेंद डीप स्क्वायर लेग पर शुभमन गिल के पास गई। उनके लिए यह आसान कैच था। लेकिन गिल गेंद को नहीं लपक पाए। उनके हाथ के बीच से वह चौके के लिए चली गई। हेड को बड़ा जीवनदान मिला। सीरीज के पहले मैच में भी गिल ने दो कैच गिराए थे।

तीसरी गेंद को उन्होंने डिफेंड किया लेकिन चौथी पर फिर बड़ा शॉट खेलना चाहा। इस बार गेंद मिड ऑफ के ऊपर से गई। गेंद बल्ले पर ठीक से नहीं आई थी लेकिन फील्डर से दूर रही। हेड और मार्श ने भागकर दो रन पूरे कर लिए।

हार्दिक ने ले ही लिया विकेट

एक कैच ड्रॉप होने और एक मिस टाइम शॉट के बाद हार्दिक पंड्या ने ट्रेविस हेड का विकेट ले ही लिया। ओवर की 5वीं गेंद को हेड ने पॉइंट के ऊपर से खेला लेकिन वहां डीप में कुलदीप यादव था। उन्होंने गिल वाली गलती नहीं की और कैच लपक लिया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को ट्रेविस हेड के रूप में पहला झटका लगा। उन्होंने 31 गेंदों पर 2 छक्के और 4 चौके की मदद से 33 रन बनाए।

इस प्रकार है प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (c), मारनस लेबुस्चगने, एलेक्स केरी (wk), मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा

भारत: रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (wk), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button