रिलीज हुई ‘मिशन रानीगंज’, ‘महादेव ऐप स्कैम’ में श्रद्धा कपूर को ED का समन

नई दिल्ली। मृगदीप सिंह लांबा के द्वारा निर्देशित ‘फुकरे 3’ का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। ये कॉमेडी ड्रामा बॉक्स ऑफिस पर भी तहलका मचा रही है। मूवी ने हफ्ते भर के अंदर हाफ सेंचुरी मार ली है और धीरे-धीरे फिल्म 100 करोड़ को छूने के लिए बेकरार है। वहीं, दूसरे तरफ महादेव बेटिंग एप केस में बॉलीवुड सितारे फंसते ही जा रहे हैं। रणबीर कपूर के बाद अब ईडी ने श्रद्धा कपूर को समन भेजा है। यहां पढ़ें मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें…
‘महादेव ऐप स्कैम’ में श्रद्धा कपूर को ED ने भेजा समन
इस वक्त बॉलीवुड गलियारों में हलचल किसी फिल्म या फिर पर्सनल लाइफ को लेकर नहीं, बल्कि महादेव ऐप स्कैम विवाद को लेकर तेज है। इस केस में कई नामी सितारों का नाम सामने आया है, जिसमें मशहूर अभिनेत्री श्रद्धा कपूर भी शामिल हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) छत्तीसगढ़ के महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कई सितारों पर शिकंजा कसा है। रणबीर कपूर कपिल शर्मा के बाद अब श्रद्धा कपूर का बुलावा आया है।
रिलीज हुई अक्षय कुमार की ‘मिशन रानीगंज’
अक्षय कुमार स्टारर ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ शुक्रवार को रिलीज कर दी गई है। फिल्म एक सच्ची घटना से प्रेरित है, जो इसकी सबसे बड़ी खासियत है। ‘मिशन रानीगंज’ में अक्षय कुमार, सरदार जसवंत सिंह का किरदार निभाया है और देश के सबसे बड़े रेस्क्यू ऑपरेशन की परतें खोलते हुए नजर आएंगे।
‘फुकरे 3’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
मृगदीप सिंह लांबा के द्वारा निर्देशित ‘फुकरे 3’ का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। ये कॉमेडी ड्रामा बॉक्स ऑफिस पर भी तहलका मचा रही है। मूवी ने हफ्ते भर के अंदर हाफ सेंचुरी मार ली है और धीरे-धीरे फिल्म 100 करोड़ को छूने के लिए बेकरार है। मूवी का आठवें दिन का कलेक्शन भी ठीक-ठाक रहा। ‘फुकरे’ की तीसरी किश्त 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने शानदार ओपनिंग की थी और अभी तक फिल्म का जलवा बरकरार है। ‘जवान’ और ‘गदर 2’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के सामने ‘फुकरे 3’ डट कर खड़ी है और जमकर कमाई कर रही है।
विनोद खन्ना बर्थ एनिवर्सरी
विनोद खन्ना का अंदाज जितना फिल्मों में अलग था, उतना ही वो असल जिंदगी में भी जुदा थे। उन्होंने खुद को सिर्फ एक अभिनेता और फिल्मी दुनिया के दायरे में नहीं समेटा, बल्कि जिंदगी के हर रंग का मजा लिया। पाकिस्तान से भारत आए विनोद खन्ना की कद-काठी, तेज दिमाग और तौर- तरीका ध्यान खींचने वाला था। बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखने के बावजूद उन्होंने संघर्ष की राह चुनी और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को अपनी मंजिल बना ली। हालांकि, सफलता मिलने के बावजूद वो रुके नहीं। आइए उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने किस्से जानते हैं।
सीरीज मुंबई डायरीज हुई रिलीज
आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई ने जख्म भी खूब झेले हैं। इसीलिए फिल्मी भाषा में इसे हादसों का शहर भी कहा जाता है।अमेजन प्राइम वीडियो की मेडिकल थ्रिलर वेब सीरीज मुंबई डायरीज, मायानगरी में होने वाली घटनाओं की पृष्ठभूमि में एक सरकारी अस्पताल में डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ और मरीजों की जिंदगी को दिखाती है। मुंबई डायरीज के पहले सीजन में 26 नवम्बर को हुए आतंकी हमलों की पृष्ठभूमि पर कहानी गढ़ी गयी थी, वहीं दूसरा सीजन 26 जुलाई को आई ऐतिहासिक बाढ़ की बैकग्राउंड पर आधारित है।