देश

मां भारती की संतानों के बीच दूध में दरार की हो रही कोशिश…बीबीसी डॉक्यूमेंट्री विवाद के बीच पीएम मोदी ने चेताया

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि किसी न किसी बहाने से देश में लोगों के बीच दरार पैदा करने की कोशिश की जा रही है लेकिन इस तरह के प्रयास सफल नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि भारत मां की संतानों के बीच में दूध में दरार डालने की कोशिशें हो रही हैं। दिल्ली कैंट के करियप्पा मैदान में नैशनल कैडेट कोर (एनसीसी) की एक रैली में पीएम मोदी ने कहा कि एकता का मंत्र भारत के श्रेष्ठता हासिल करने का एकमात्र तरीका है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘देश को तोड़ने के कई बहाने ढूंढे जा रहे हैं। भांति-भांति की बातें निकाल कर, मां भारती की संतानों के बीच में दूध में दरार करने की कोशिशें हो रही हैं। लेकिन ऐसी कोशिशों के बावजूद भारत के लोगों के बीच कभी दरार नहीं पड़ेगी। मां के दूध में कभी दरार नहीं हो सकती।’ उन्होंने कहा कि एकता का मंत्र ही परम प्रतिकार है और भारत के श्रेष्ठता हासिल करने का यही एकमात्र तरीका है।
देश को तोड़ने के कई बहाने ढूंढे जा रहे हैं। भांति-भांति की बातें निकाल कर, मां भारती की संतानों के बीच में दूध में दरार करने की कोशिशें हो रही हैं। लेकिन ऐसी कोशिशों के बावजूद भारत के लोगों के बीच कभी दरार नहीं पड़ेगी। मां के दूध में कभी दरार नहीं हो सकती।
पीएम मोदी ने कहा, ‘मां भारती के लिए आजादी की जंग में अनेक लोगों ने देश के लिए मरने का रास्ता चुना था, लेकिन आजाद भारत में पल-पल देश के लिए जीने का रास्ता ही देश को दुनिया में नई ऊंचाइयों पर पहुंचाता है। …लेकिन आज देश को तोड़ने के कई बहाने ढूंढे जाते हैं। भांति-भांति की बातें निकाल करके मां भारती के संतानों के बीच में दूध में दरार डालने की कोशिशें हो रही हैं। लाख कोशिशें हो जाएं, मां के दूध में कभी दरार नहीं हो सकती। और इसके लिए एकता का मंत्र ये बहुत बड़ी औषधि है, बहुत बड़ा सामर्थ्य है। भारत के भविष्य के लिए एकता का मंत्र ये संकल्प भी है, भारत का सामर्थ्य है और भारत को भव्यता प्रदान करने के लिए यही एक मार्ग है। उस मार्ग को हमें जीना है। उस मार्ग पर आने वाली रुकावटों के साथ हमें जूझना है। और देश के लिए जी करके समृद्ध भारत को अपनी आंखों के सामने देखना है। इसी आंखों से भव्य भारत को देखना इससे छोटा संकल्प हो ही नहीं सकता। इस संकल्प की पूर्ति के लिए आप सबको मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएं हैं।’
प्रधानमंत्री ने ये टिप्पणी ऐसे वक्त की है जब 2002 गुजरात दंगों पर बनी बीबीसी की डॉक्युमेंट्री पर विवाद चल रहा है और भारत ने उसे प्रॉपगैंडा बताते हुए बैन कर दिया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरी दुनिया भारत की तरफ देख रही हैं। वजह हैं देश के युवा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने डिजिटल, स्टार्टअप और इनोवेशन क्रांति का आगाज किया है जिससे युवाओं को फायदा हुआ है। पीएम मोदी ने कहा, ‘यह भारत के युवाओं के लिए नया अवसर है। हर तरफ से साफ है कि भारत का समय आ चुका है।’

पीएम मोदी, ‘युवा हमारी सेनाओं से, हमारे सुरक्षाबलों से, एजेंसियों से जुड़ने की आकांक्षा रखते हैं। ये निश्चित रूप से आपके लिए, विशेष रूप से हमारी बेटियों के लिए भी बहुत बड़े अवसर का समय है। पिछले 8 वर्षों में पुलिस और अर्धसैनिक बलों में बेटियों की संख्या में लगभग दोगुनी वृद्धि हुई है। सेना के तीनों अंगों में अग्रिम मोर्चों पर महिलाओं की तैनाती का रास्ता खुल चुका है। महिलाएं भारतीय नौसेना में पहली बार अग्निवीर के रूप में, नाविक के रूप में शामिल हुई हैं।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button