खेल
एलन मस्क ने एक दिन में गवांई 7 अरब डॉलर से ज्यादा की दौलत, अमीरों की लिस्ट में लुढ़के

नई दिल्ली: टेस्ला, स्पेसएक्स और ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने एक दिन में रेकॉर्ड 7 अरब डॉलर से ज्यादा की दौलत गंवा दी है। इसी के साथ एलन से अब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति होने का खिताब भी छिन गया है। वो अब लुढ़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। अभी दो दिन पहले ही एलन मस्क (Elon Musk) दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने थे। टेस्ला के शेयरों में पिछले दो महीनों में 90 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है। एलन ने फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट को पीछे छोड़ दिया था और नंबर वन की कुर्सी हासिल कर ली थी। लेकिन अब बनॉर्ड अनरॉल्ट दोबार दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, बर्नार्ड की नेटवर्थ अभी 187 अरब डॉलर है। वहीं एलन मस्क की नेटवर्थ अब 176 अरब डॉलर रह गई है। एलन ने एक दिन में ही सबसे ज्यादा दौलत गंवा दी है।
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क की संपत्ति में इस साल 36 फीसदी का इजाफा हुआ है। टेस्ला इलेक्ट्रिक व्हीकल और होम सोलर बैटरीज बेचती है। मस्क स्पेसएक्स के भी सीईओ हैं। यह एक रॉकेट मैन्यूफैक्चरर है। इसके अलावा मस्क की ट्विटर में भी बहुसंख्यक हिस्सेदारी है। ट्विटर को खरीदने के बाद से मस्क काफी ज्यादा विवादों में भी रहे। इस साल की शुरुआत में एलन मस्क की संपत्ति (Elon Musk Net Worth) 137 अरब डॉलर थी। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, सिर्फ 2 महीने में उनकी संपत्ति में 50 अरब डॉलर से अधिक का उछाल आया है।