खेल

महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत के सामने इंग्लैंड, जानें कब और कहां देखें लाइव मैच

पोचेफस्ट्रूम: अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेला जाएगा। पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के शानदार प्रदर्शन और शुक्रवार को आठ विकेट से जीत ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। भारत के लिए प्लेयर ऑफ द मैच लेग स्पिनर पार्शवी ने 3 विकेट लिये थे। न्यूजीलैंड ने सिर्फ 107 रन ही बनाए थे। सलामी बल्लेबाज श्वेता सहरावत ने प्रतियोगिता में अपना तीसरा अर्धशतक लगाकर अपनी रन बनाने की क्षमता का परिचय दिया और 14.2 ओवर में लक्ष्य का पीछा कर 45 गेंदों में 61 रन बनाकर नाबाद रहीं।

कब होगा फाइनल?

दूसरे सेमीफाइनल में, इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक अविश्वसनीय रोमांचक जीत हासिल की। केवल तीन रनों से जीतकर टीम ने फाइनल में जगह बनाई है। भारत और इंग्लैंड की महिला अंडर-19 टीमों के बीच फाइनल मुकाबला 29 जनवरी यानी रविवार को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के इस पहले संस्करण का फाइनल मुकाबला भारतीय समयअनुसार शाम 5 बजकर 15 मिनट से खेला जाएगा। 14 जनवरी को शुरू हुए टूर्नामेंट में 16 टीमों ने हिस्सा लिया था। 40 मैच के बाद फाइनलिस्ट का फैसला हुआ है।

    मैच ऑफिशियल्स भी घोषित

    आईसीसी ने जेबी मार्क्स ओवल पर होने वाले इस मैच के लिए ऑफिशियल की भी घोषणा कर दी है। वैनेसा डी सिल्वा मैच रेफरी के रूप में फाइनल की देखरेख करेंगी, जबकि कैंडेस ला बोर्डे और सारा दंबनेवाना ऑन-फील्ड अंपायर होंगी। डेडुनू डी सिल्वा टीवी अंपायर होंगी। वहीं, लिसा मैककेबे चौथी अंपायर होंगी।

    कहां देखें लाइव मैच

    महिला टी20 अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। इसके साथ ही फैनकोड पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग होगी। सेमीफाइनल मुकाबला भी टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। इस मैच को जीतने वाली टीम पहली महिला टी20 वर्ल्ड-19 वर्ल्ड कप को अपने नाम कर लेगी।

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button