खेल

ET ग्लोबल बिजनस समिट 2023 का हुआ शानदार आगाज, देखें तस्वीरें

इकोनॉमिक टाइम्स ग्लोबल बिजनस समिट 2023 (ET Global Business Summit 2023) की शुक्रवार से शुरुआत हो गई। इस दो दिवसीय समिट की द टाइम्स ग्रुप मेजबानी कर रहा है। दिल्ली के होटल ताज पैलेस में इसका आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ईटी ग्लोबल बिजनस समिट (ET Global Business Summit) को संबोधित किया। ईटी ग्लोबल बिजनस समिट में राजनीति, बिजनस, इकॉनमी और उद्योग जगत के लीडर और इनोवेटर ने हिस्सा लिया। इसमें कई केंद्रीय मंत्रियों ने भी शिरकत की। यह ईटी ग्लोबल बिजनस समिट का सातवां संस्करण है। इस बार इसकी थीम “Resilience. Influence. Dominance” रखी गई है। इसका आयोजन हर साल The Times Group द्वारा किया जाता है। इसमें 40 सेशन रखे गए हैं और इस दौरान 200 से अधिक बिजनस लीडर अपनी बात रखेंगे। दिल्ली के होटल ताज पैलेस में इसका आयोजन किया जा रहा है।

तीन वर्षों में बदल गई तस्वीर

पीएम मोदी ने बताया कि 6 मार्च 2020 को ईटी ग्लोबल बिजनस समिट में शामिल होने का मौका मिला था। इसके पांच दिन बाद डब्ल्यूएचओ ने कोविड को महामारी घोषित कर दिया। इसके बाद हमने देखा कि कुछ ही समय में पूरी दुनिया ही बदल गई। इन तीन वर्षों में पूरा विश्व बदल गया है। वैश्विक व्यवस्थाएं बदल गई हैं। लेकिन देश में तरक्की की रफ्तार नहीं रुकी है। देश ने तेजी से तरक्की की है।

इस मौके पर टाइम्स ग्रुप के VCMD समीर जैन ने प्रधानमंत्री को एक छोटा सा सुझाव पेश किया। उन्होंने सुझाव दिया कि आप पुरुषों पर इनकम टैक्स एक फीसदी बढ़ा दीजिए। महिलाओं की इनकम पर टैक्स एक फीसदी घटा दीजिए। समीर जैन के इस सुझाव पर समिट में जोरदार तालियां बजीं और पीएम मोदी भी मुस्कुराते दिखे। उन्होंने कहा कि अगर महिलाओं की इनकम पर एक फीसदी टैक्स कम हुआ तो उनके हाथ में ताकत बढ़ेगी। महिलाएं समाज में और मजबूत होंगी।

भारत मजबूती के साथ बढ़ रहा आगे

द टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत जैन ने ET Global Business Summit में कहा कि भारत मजबूती के साथ कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ रहा है। पूरी दुनिया में भारत को लेकर गजब का उत्साह और उम्मीद है। ऐसे समय में जब कई विकसित देश मंदी की आशंका में जी रहे हैं और अनिश्चितता का माहौल है, भारत उम्मीद की किरण बनकर उभरा है। भारत अभी दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी इकॉनमी है और टॉप तीन में शामिल होने के लिए तेजी से अपने कदम आगे बढ़ा रहा है।

आज गरीबों तक पहुंचती है पूरी मदद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चार दशक पहले तब के प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था कि वैल्फेयर के लिए जब एक रुपया दिल्ली से भेजते हैं तो बेनिफिशियरी तक पहुंचते-पहुंचते वो 15 पैसे हो जाता है। पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने अभी तक अलग-अलग स्कीम्स के तहत डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर इन वेलफेयर स्कीम के तहत 28 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर कर चुकी है। उन्होंने कहा कि अब अगर देखें तो जो जब कहा जाता था कि लाभार्थियों के पास 15 पैसे पहुंचते हैं तो देखें तो ये रकम भी किसी की जेब में चली गई होती।

देश में 80 हजार किलोमीटर हाईवे बने

पीएम मोदी ने कहा कि देश में 38 किलोमीटर पर डे की स्पीड से हाईवे बन रहे हैं। पिछले नौ वर्षों में साढ़े तीन लाख किलोमीटर रूलर रोग बनाई गई हैं। करीब 80 हजार किलोमीटर नेशनल हाईवे बने हैं। इन्हीं नौ वर्षों में तीन करोड़ गरीब परिवारों को पक्के घर बनाकर दिए गए हैं। ये आंकड़ा इतना बड़ा है कि दुनिया के कई देशों की आबादी भी इतनी नहीं है, जितने घर बनाकर गरीबों को दिए गए हैं। अभी भारत मेट्रो लेंथ के मामले में पांचवें नंबर पर पहुंच चुका है। अब आने वाले कुछ महीनों में हम तीसरे नंबर पर पहुंचने वाले हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button