आखिरकार फेवरिट केएल राहुल हुए OUT, शुभमन गिल को मिली टीम इंडिया में एंट्री

इंदौर: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच शुक्रवार 01 मार्च से इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसमें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। वहीं दोनो टीमों में कुछ बड़े बदलाव भी देखने को मिले हैं। आइये ऐसे में नजर डालते हैं दोनो टीमों की प्लेइंग इलेवन पर।
मिचेल स्टार्क और कैमरन ग्रीन की हुई वापसी
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज मिचेल स्टार्क और धाकड़ ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन चोटिल होने के चलते पहले दो टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। हालांकि अब दोनो खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हैं और भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ ,पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, ऐलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, नेथन लायन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुनमन