खेलमनोरंजन

‘सोए हैं सब लोग’, चेन्नई टेस्ट में फूटा रोहित शर्मा का गुस्सा, वीडियो देखें किस पर भड़के कप्तान

चेन्नई: भले ही कप्तान रोहित शर्मा की भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच में शिकंजा कसा हुआ हो, लेकिन बतौर बल्लेबाज वह पूरी तरह फेल साबित हुए हैं। मैच के दूसरे दिन तो उनकी हताशा साफ देखी जा सकती थी। एक मौका तो ऐसा भी आया, जब वह अपनी ही टीम के खिलाड़ियों पर भड़ास निकालते नजर आए।

दरअसल, मैच के दूसरे दिन बांग्लादेशी टीम को 149 रन पर समेटने के दौरान रोहित का ये रूप देखने को मिला। रोहित अपने एक फील्डर से कुछ कहने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन जब उस प्लेयर ने ध्यान नहीं दिया तो रोहित हाथ उठाकर चिल्लाने लगे।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हिटमैन फील्ड बदलने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन जिस फील्डर की ओर वह हाथ हिला रहे थे, उसने कप्तान को तुरंत नोटिस नहीं किया। इससे निराश होकर, गुस्से में रोहित को चिल्लाते हुए सुना जा सकता है, ‘सोए हुए हैं सब लोग!’ हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि कैप्टन किस पर चिल्ला रहे थे।

दोनों पारी में फेल हुए रोहित

रोहित ने पहली पारी में केवल छह रन बनाए थे और बांग्लादेश को जल्दी समेटने के बाद जब भारत ने फॉलो-ऑन न देते हुए दोबारा बैटिंग का फैसला लिया तब सिर्फ पांच रन बनाकर चलते बने। रविचंद्रन अश्विन के शतक (113) और रविंद्र जडेजा (86) के साथ उनकी सातवें विकेट के लिए 199 रन की साझेदारी की बदौलत भारत ने अपनी पहली पारी में 376 रन बनाने के बाद बांग्लादेश को सिर्फ 149 रन पर आउट कर पहली पारी में 227 रन की बढ़त ले ली।

बुमराह एंड कंपनी का जलवा

भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करते हुए जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में 50 रन देकर चार विकेट लिए, जबकि उनके साथी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने दो-दो विकेट लिए। बाएं हाथ के स्पिनर जडेजा ने भी दो विकेट लिए। दूसरी पारी में भी भारत का टॉप ऑर्डर विफल रहा। रोहित (5) और विराट कोहली (17) का प्रदर्शन एक बार फिर खराब रहा, जबकि पहली पारी में 56 रन बनाने वाले यशस्वी जयसवाल दूसरी पारी में सिर्फ 10 रन पर आउट हो गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button