लाइव कॉन्सर्ट में फैन ने आयुष्मान खुराना पर लुटाए Dollar, एक्टर ने दिया ऐसा रिएक्शन

आयुष्मान खुराना अपने यूएस दौरे के दौरान न केवल अपने गानों से बल्कि अपनी विनम्रता से भी दिल जीत रहे हैं। अपने बैंड ‘आयुष्मान भव’ के साथ शिकागो, न्यूयॉर्क और सैन जोस जैसे शहरों में परफॉर्म करते हुए, एक्टर-सिंगर को अमेरिका में अपने दूसरे कॉन्सर्ट के दौरान फैंस से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। लेकिन उनके न्यूयॉर्क कॉन्सर्ट में एक अजीब घटना घटी जब एक फैन ने मंच पर उनकी सराहना करने के लिए उन पर डॉलर की बौछार कर दी।
Ayushmann Khurrana ने उसी वक्त कॉन्सर्ट को रोक दिया और फैन से कहा कि वह पैसे को किसी चैरिटी में दान करें। आयुष्मान की ये क्लिप वायरल हो गई है, जिससे उन्हें सोशल मीडिया पर खूब तारीफ मिल रही है।
आयुष्मान खुराना पर लुटाए डॉलर्स
एक यूजर ने सोशल मीडिया पर उनके रिएक्शन की सराहना करते हुए कहा, ‘एक लाइव कॉन्सर्ट में इस तरह की अपमानजनक चीज देखना निराशाजनक है। आयुष्मान खुराना के हालिया NYC कन्सर्ट के दौरान, जब वह गा रहे थे तो एक फैन ने मंच पर डॉलर फेंक दिया। म्यूजिक का आनंद लेने के बजाय, इस आदमी ने गलत तरीके से अपनी संपत्ति को दिखाया।’
फैंस ने की एक्टर की तारीफ
पोस्ट में आगे आयुष्मान की तारीफ करते हुए कहा गया, ‘अपनी विनम्रता के लिए जाने जाने वाले आयुष्मान ने शो को रोक दिया और दर्शकों से विनम्रतापूर्वक अनुरोध किया कि वे इस तरह के तुच्छ इशारों के बजाय दान करने पर विचार करें। उनकी प्रतिक्रिया न केवल बेहतर थी बल्कि अच्छे के लिए पैसों को खर्च करना भी बताया। आशा करते हैं कि यह घटना लाइव कॉन्सर्ट में भाग लेने वाले सभी लोगों और कलाकारों को याद रहेगी।’
अमेरिका में 8 साल बाद पहुंचे आयुष्मान
आयुष्मान का अमेरिकी दौरा आठ साल बाद अंतरराष्ट्रीय मंच पर उनकी वापसी से हुआ है। पांच शहरों के दौरे में शिकागो, न्यूयॉर्क, सैन जोस, न्यू जर्सी और डलास शामिल हैं।
आयुष्मान की अगली फिल्म
फिल्मों की बात करें तो, आयुष्मान अगली बार मैडॉक फिल्म्स की आगामी ‘थामा’ में दिखाई देंगे, जो ब्लॉकबस्टर हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है। दिवाली 2025 में रिलीज के लिए तैयार यह फिल्म हॉरर और रोमांस का मिक्सचर है।