खेल

पाकिस्तान में इंग्लैंड टीम की होटल से कुछ दूर फायरिंग:दो ग्रुप आपस में भिड़े

पाकिस्तान दौरे पर गई इंग्लैंड टीम के होटल के बाहर गोली चलने से सुरक्षा को लेकर सवाल उठ गए हैं। दरअसल इंग्लैंड टीम पाकिस्तान टीम के साथ टेस्ट 16 साल बाद टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने गई है। शुक्रवार को दूसरा टेस्ट मैच मुल्तान में खेला जाना है। इंग्लैंड टीम मुल्तान में हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को देर शाम में होटल से कुछ दूर गोलियां चलीं। जिसकी आवाज होटल तक सुनाई दी।

प्रैक्टिस पर नहीं पड़ा असर
हालांकि, होटल के बाहर गोली चलने का असर इंग्लैंड टीम की प्रैक्टिस पर नहीं पड़ा। टीम को पुलिस को सुरक्षा में स्टेडियम तक ले जाया गया। जहां इंग्लैंड टीम ने सुरक्षा घेरे में अभ्यास किया।

पिछले साल सितंबर में न्यूजीलैंड दौरे को रद्द कर दिया था
पिछले साल सिंतबर में 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलने 12 साल बाद पाकिस्तान गई न्यूजीलैंड की टीम ने दौरे को बीच में ही सुरक्षा कारणों का हवाला देकर वापस लौट गई थी। 17 सितंबर (2021) को न्यूजीलैंड को रावलपिंडी में पहला वनडे मैच खेलना था। शहर में उपद्रव जारी थे। खिलाड़ी स्टेडियम में नहीं पहुंच पाए थे। मैच शुरू होने से कुछ घंटे पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए सीरीज खेलने से मना कर दिया था। न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को पुलिस सुरक्षा में एयरपोर्ट ले जाया गया था।

2009 में श्रीलंकाई टीम पर हुआ था आतंकी हमला
पाकिस्तान में क्रिकेट टीमों की सुरक्षा हमेशा चिंता का विषय रही है। 2009 में लाहौर में श्रीलंकाई टीम की बस पर आतंकी हमला हुआ था। इसमें किसी की जान तो नहीं गई थी, लेकिन कुछ खिलाड़ी घायल हुए थे। इसके बाद सभी टीमों ने पाकिस्तान का दौरा करना बंद कर दिया था।

सुरक्षा को लेकर ही भारत नहीं जाना चाहता पाकिस्तान
टीम इंडिया भी सुरक्षा कारणों की वजह से पाकिस्तान नहीं जाना चाहता है। पाकिस्तान को अगले साल एशिया कप आयोजित कराना है। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चेयरमैन जय शाह ने हाल ही में कहा था कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी और एशिया कप को न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किया जाएगा।शाह के बयान पर पाकिस्तान की ओर से आपत्ति जताई गई थी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज जान ने अगले साल अक्टूबर में भारत में होने वाले वर्ल्डकप में न खेलने की धमकी भी दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button