पहले दी धमकी, अब किम जोंग उन के उत्तर कोरिया ने फिर दागी बैलिस्टिक मिसाइल

साल 2024 की शुरुआत में उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन बैलिस्टिक मिसाइल दागी है.दक्षिण कोरिया ने कहा कि उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी तट पर एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी है. इसके बाद जापान और दक्षिण कोरिया अलर्ट पर हैं. गौरतलब है कि साल 2023 के अंत में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी की एक प्रमुख बैठक में कहा था कि वर्ष 2024 में उनका देश तीन अतिरिक्त सैन्य टोही उपग्रहों का प्रक्षेपण करेगा, अधिक परमाणु हथियार बनाएगा और आधुनिक मानव रहित लड़ाकू साजो सामान भी बनाएगा.
रविवार को दागी गई मिसाइल, दक्षिण कोरिया की समुद्री सीमा पर दागे थे गोले
दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने बताया कि मिसाइल रविवार को दागी गयी लेकिन, उन्होंने अन्य कोई जानकारी नहीं दी जैसे कि मिसाइल ने कितनी दूर तक उड़ान भरी. इससे कुछ दिन पहले उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया के साथ लगती अपनी समुद्री सीमा के समीप कई गोले दागे थे जिसके बाद दक्षिण कोरिया ने भी उसी क्षेत्र में इस तरह का कदम उठाया. 18 दिसंबर को, उत्तर कोरिया ने पूर्वी सागर में अंतिम ह्वासोंग-18 ठोस-ईंधन अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल को ऊंचे प्रक्षेप पथ पर दागा था.
आम चुनाव से पहले बढ़ सकता है तनाव, युद्ध सामग्री कारखानों का किया था दौरा
दक्षिण कोरियाई अधिकारियों ने दावा किया है कि अप्रैल में देश के आम चुनावों से पहले तनाव बढ़ाने के लिए उत्तर कोरिया की ओर से उकसावे वाली कार्रवाइयां साल की शुरुआत में किए जाने की आशंका है. योनहाप न्यूज के मुताबिक पिछले हफ्ते जब किम जोंग योन ने महत्वपूर्ण युद्ध सामग्री कारखानों का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि उनका दक्षिण कोरिया के साथ लड़ाई से बाहर रहने का कोई इरादा नहीं है.
परमाण शास्त्रागार का विस्तार करेगा उत्तर कोरिया
दिसंबर में सत्तारूढ़ पार्टी की एक अहम बैठक में उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने अपने परमाणु शस्त्रागार का विस्तार और अतिरिक्त खुफिया उपग्रहों का प्रक्षेपण करने का आह्वान किया था.‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’(KCNA) के अनुसार, किम ने साल 2023 के अंत में कहा था कि गंभीर हालात में हमें युद्ध प्रतिक्रिया क्षमताओं को बढ़ाने के लिए तेजी से काम करने की जरूरत है.’ नवंबर में अपने पहले सैन्य जासूसी उपग्रह के प्रक्षेपण और अन्य परिष्कृत हथियारों की शुरूआत की बदौलत उत्तर कोरिया ने साल 2023 में अपनी रक्षा क्षमताओं में तेजी से प्रगति की है.