खेल

पंजातोड़ यॉर्कर और 41 साल के धोनी, संदीप शर्मा की आखिरी बॉल पर छक्का क्यों नहीं मार पाए माही

CSK vs RR:: 17 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी बीती रात आखिरी गेंद पर छक्का मारकर अपनी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को जीत नहीं दिला पाए। घरेलू दर्शकों के बीच चेपॉक स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आखिरी ओवर में 21 रन की दरकार थी। ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर छक्का मारने के बावजूद अंतिम बॉल पर पांच रन की दरकार थी। अनुभवी पेसर संदीप शर्मा ने शानदार यॉर्कर फेंका, जिसका माही के पास कोई जवाब नहीं था। धोनी ने तीन रन की इस चुभने वाली हार का कारण मिडिल ओवर्स में धीमी बल्लेबाजी बताई।

माही ने किसे ठहराया कसूरवार
धोनी की माने तो मैच का भाग्य सातवें से 15वें ओवर के बीच तय हो गया था, जिसमें डेवोन कॉनवे (38 गेंदों में 50 रन), शिवम दुबे (9 गेंदों पर 8 रन) और मोइन अली (10 गेंदों में 7 रन) के विकेट गिरे। रविचंद्रन अश्विन (2/25) और युजवेंद्र चहल (2/27) ने शानदार गेंदबाजी की। धोनी ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, ‘मैं और जडेजा आखिरी बल्लेबाजी जोड़ी थे। टूर्नामेंट की शुरुआत में आप नेट रनरेट को ध्यान में रखते हुए कड़ी मेहनत नहीं कर सकते थे क्योंकि बहुत सारे ओवर जाने थे। हम बीच के ओवर्स में सिंगल-डबल ले सकते थे। तीन बड़े छक्के लगाने पर धोनी ने कहा कि उन्होंने गेंदबाज के गलतियां करने का इंतजार किया।

धोनी के खिलाफ क्या थी रणनीति?
आखिरी ओवर फेंकने वाले संदीप शर्मा थोड़े दबाव में थे। किंग्स इलेवन पजाब से आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले संदीप शर्मा सनराइजर्स हैदराबाद से होते हुए इस सीजन राजस्थान रॉयल्स पहुंचे। ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद प्रसिद्ध कृष्णा के इंजर्ड होने के बाद उन्हें बतौर रिप्लसमेंट स्क्वॉड में शामिल किया गया था। धोनी के खिलाफ आखिरी ओवर में संदीप शर्मा अपनी रणनीति पर बात करते हुए कहते हैं, ‘मैं सिर्फ अपने यॉर्कर को अंजाम देना चाहता था। नेट्स में अच्छी यॉर्कर गेंदबाजी कर रहा था। हील पर यॉर्कर डालने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मैं चूक गया इसलिए मैं विकेट के चारों ओर गया, और नतीजे आए। मैं जडेजा के खिलाफ उनकी पहुंच से दूर गेंद ले जाना चाहता था। माही भाई के लिए मैं एंगल बदलना चाहता था, इसलिए राउंड द विकेट आया और यह चाल काम कर गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button