दुनिया

क्रेमलिन में फ्लू की दहशत:ब्रिटिश मीडिया का दावा- बंकर में छिपे पुतिन; रूसी राष्ट्रपति को कैंसर होने का दावा

रूस में इन दिनों फ्लू फैल रहा है। इसे उम्रदराज और पहले से बीमार लोगों के लिए खतरनाक माना जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्लू के डर के चलते रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन एक मिलिट्री बंकर में छिप गए हैं।

वेस्टर्न मीडिया लंबे अरसे से दावा करता रहा है कि पुतिन को कैंसर है। पिछले दिनों एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि पुतिन मॉस्को में अपने घर में गिर गए थे और उन्हें कमर में चोट आई है। हालांकि, इस रिपोर्ट के पब्लिश होने के एक दिन बाद ही वो एक मेडिकल टेस्टिंग लैब के दौरे पर गए थे।

ब्रिटिश मीडिया का नया दावा
ब्रिटिश वेबसाइट ‘मेट्रो’ के मुताबिक- रूस और खासकर क्रेमलिन में इन दिनों बहुत तेजी से फ्लू फैल रहा है। इससे बचने के लिए पुतिन एक बंकर में रहने चले गए हैं। यह भी तय हो चुका है कि रूसी राष्ट्रपति साल के आखिर में होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करेंगे। इसके अलावा वो न्यू इयर पर होेने वाले किसी सेलिब्रेशन में भी हिस्सा नहीं लेंगे।

इस रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति पुतिन अपनी सेहत को लेकर काफी सतर्क हैं। कोविड के दौर में उन्होंने एक लंबी टेबल बनवाई थी। इसके एक छोर पर वो खुद जबकि दूसरे छोर पर कोई सहयोगी या दूसरे देश का नेता होता था।

कैंसर से परेशान हैं पुतिन

  • रूस-यूक्रेन जंग शुरू होने के बाद वेस्टर्न मीडिया कई बार यह दावा कर चुका है कि पुतिन को कैंसर है और उनकी सेहत काफी खराब है। दावे में आगे कहा जा रहा है कि पुतिन को कैंसर होने की बात रूस के लोगों से छिपाई जा रही है। हाल के दिनों में पुतिन के करीबी सहयोगी दिमित्री पेस्कोव ने भी माना था कि क्रेमलिन में तेजी से फ्लू फैल रहा है।
  • कुछ खबरों में ये भी कहा गया है कि पुतिन इसलिए लोगों की नजरों से दूर हो रहे हैं क्योंकि यूक्रेन अब इस जंग में भारी पड़ रहा है। यूक्रेन की एयरफोर्स ने रूस के अंदरूनी हिस्सों को टारगेट किया है। इसके पहले रूसी वायुसेना ही इस मामले में आगे थी।
  • मेट्रो की रिपोर्ट के मुताबिक, बंकर में पुतिन के साथ उनकी कथित गर्लफ्रेंड एलिना कावेएवा भी हैं। 39 साल की एलिना को पुतिन की पॉलिटिकल एडवाइजर भी कहा जाता है।
  • घर में गिर गए थे पुतिन

    • पिछले दिनों एक अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पुतिन गंभीर रूप से बीमार हैं और पिछले हफ्ते मॉस्को में अपने ऑफिशियल रेसिडेंस की सीढ़ियों से गिर गए थे। हालांकि, इस घटना के अगले दिन वो रूस की एक स्पेशल टेस्टिंग लैब के दौरे पर भी गए थे। वर्ल्ड मीडिया में कुछ महीने से लगातार यह खबरें आ रही हैं कि पुतिन को कैंसर है और इसकी वजह से उन्हें चीजों को ग्रिप करने में भी परेशानी आती है। रूसी सरकार इन खबरों को अफवाह करार देती रही है।
    • रिपोर्ट में क्या दावा
    • ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ ने एक टेलिग्राम चैनल जनरल एसवीआर के हवाले से पुतिन की बीमारी और उनके सीढ़ियों से गिरने की खबर दी है। इसके मुताबिक- घटना बुधवार की है। रूसी राष्ट्रपति मॉस्को में अपने ऑफिशियल रेसिडेंस की सीढ़ियों से उतर रहे थे। फ्लोर आने के पांच सीढ़ियों पहले उन्होंने कंट्रोल खोया और फिसलते हुए नीचे आ गए। सिक्योरिटी टीम ने उन्हें संभाला। उन्हें कमर के निचले हिस्से में चोट लगी है।
    • बीमारी की वजह से हादसा
      इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कैंसर की वजह से पुतिन को पेट संबंधी गंभीर दिक्कतें हो चुकी हैं। इस तरह के मरीजों को अकसर पेट में गैस महसूस होती है और गैस के साथ मल निकल जाता है। बुधवार को हुई घटना शायद इसी वजह से हुई।

      वेस्टर्न मीडिया पहले भी दावा करता रहा है कि पुतिन को कैंसर है और यह लास्ट स्टेज में पहुंच चुका है। इसके अलावा उन्हें पार्किन्सन डिसीज भी बताई जाती है। इसमें चीजों को ग्रिप करने में दिक्कत होती है। रिपोर्ट के मुताबिक, पुतिन जैसे ही गिरे तो उन्हें तीन गार्ड्स ने संभाला और पास में रखे एक सोफे पर बिठाया। इसके बाद उन्हें कुछ दवाएं दी गईं। फिलहाल उनकी हालत ठीक बताई गई है और उन्हें चलने में दिक्कत नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button