खेल

फ्लाइंग SKY… सूर्यकुमार यादव ने लपके एक जैसे दो हैरतअंगेज कैच, खुली रह गईं सभी की आंखें

अहमदाबाद: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच अहमदाबाद में टी20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेला गया। भारत ने इस मैच को 168 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया। टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजों के साथ ही गेंदबाजों ने कमाल किया। शुभमन गिल (Suryakumar Yadav) ने शतकीय पारी खेली। तो इसके बाद हार्दिक पंड्या ने 4 विकेट लिये। इन सभी के बीच टीम के फील्डिर्स ने भी अपना अहम योगदान दिया।

सूर्या ने एक जैसे दो कैच लिये

भारतीय टीम के लिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) बल्लेबाज से विस्फोट तो करते ही हैं। इस बार उन्होंने फील्डिंग में भी अपना जलवा दिखाया। पहले ओवर में कप्तान हार्दिक पंड्या ने उन्हें स्लिप में खड़ा किया। पहले ही ओवर की 5वीं गेंद को फिन एलेन ने कट करने की कोशिश की लेकिन वह बल्ले का मोटे किनारा लेकर स्लिप की तरफ गई। गेंद काफी ऊपर थी लेकिन सूर्या ने हवा में उड़ते हुए गेंद को लपक लिया। वैसे भी बल्ले का किनारा लेने के बाद गेंद काफी तेज जाती है।

तीसरे ओवर में एक बार फिर ऐसा हुआ। इस बार गेंदबाज भी हार्दिक पंड्या ही थी। गेंद ग्लेन फिलिप्स के बल्ले का किनारा लेकर गई। बार बार भी सूर्यकुमार यादव पूरी तरह तैयार थी। इस कैच को भी उन्होंने पहले के जैसे ही हवा में उड़कर पकड़ा। दूसरा कैच पूरी तरह पहले कैच का एक्शन रिप्ले लग रहा था।

भारत ने जीती सीरीज

भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में बुधवार को यहां न्यूजीलैंड को 168 रन से शिकस्त देकर तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 234 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 126 रनों की पारी खेली। उन्होंने ये रन सिर्फ 63 गेंदों पर बना दिये। इसके बाद टीम के गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को पारी को 12.1 ओवर में महज 66 रन पर समेट कर टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button