खेलमनोरंजन

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद ‘द एंड’? रोहित-विराट-जडेजा को लेकर पूर्व क्रिकेटर ने की बड़ी भविष्यवाणी

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट के तीन दिग्गज रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा, अपने इंटरनेशनल संन्यास के करीब हैं. इस तिकड़ी ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत के बाद अपने टी20I करियर को अलविदा कह दिया था. अब सवाल हैं कि वे चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास लेंगे या नहीं. पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा कि उन्हें लगता है कि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी रोहित, कोहली और जडेजा के लिए आखिरी आईसीसी इवेंट हो सकता है.

चोपड़ा ने कहा. “अभी चैंपियंस ट्रॉफी है, फिर हमारे पास अगला आईसीसी इवेंट डब्ल्यूटीसी (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप) फाइनल है, जहां हम नहीं पहुंचे हैं तो कोहली, रोहित या जडेजा के खेलने का कोई मौका नहीं है. फिर अगला आईसीसी इवेंट अगले साल है जो टी20 वर्ल्ड कप है. ये तीनों पहले ही टी20I से संन्यास ले चुके हैं.”

आकाश ने आगे कहा, “फिर 2027 में वनडे वर्ल्ड कप है जो काफी दूर है. दुनिया काफी अलग दिखेगी. मुझे लगता है कि खिलाड़ी भी महसूस करते हैं कि यह हमारा आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है और इसलिए यह बहुत महत्वपूर्ण है. हालांकि हम हमेशा कहते हैं कि कभी नहीं कहना चाहिए. शायद कुछ और हो सकता है. हो सकता है कि रोहित, विराट, जडेजा अगले वर्ल्ड कप में भी खेलें.”

चोपड़ा ने आगे कहा कि यह सवाल नहीं है कि कोहली, जडेजा दो सबसे फिट भारतीय क्रिकेटर हैं. वह कुछ और साल खेल सकते हैं. सवाल यह होना चाहिए कि क्या भारत को इन खिलाड़ियों की जरूरत है या उस समय बेहतर विकल्प हैं. अगर जवाब हां है, तो उस दिशा में बढ़ें. इसलिए, मुझे लगता है कि यह रोहित, जडेजा और कोहली के लिए आखिरी आईसीसी इवेंट हो सकता है.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button