हरियाणा
दीपक मान की हत्या करने का शक, सोनीपत में पुलिस मुठभेड़ के बाद चार बदमाश गिरफ्तार

सोनीपत के खरखौदा क्षेत्र में सोमवार को पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन लोग घायल हो गए। इन तीनों बदमाशों को गोली लगी है। तीनों को घायल अवस्था में खरखौदा के सरकारी अस्पताल में लाया गया है।
बता दें कि बदमाशों के खिलाफ स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट ने यह बड़ी कार्रवाई की है। आरोपित मंजीत उर्फ मटकन काना, चेतन, जगबीर सिंह व ओजस्व गढ़ी सिसाना के रहने वाले हैं। पुलिस तीनों का रिकॉर्ड खंगालने में जुटी हुई है।