उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

मिर्जापुर में शादी से लौट रहे कार सवार चार लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. कार और ट्रेलर (ट्रक) की टक्कर में कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई. तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उनका वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है. कार सवार लोग शादी समारोह से लौट रहे थे.

अदलहाट थाना क्षेत्र के कस्बा नारायनपुर में अंकित हॉस्पिटल के सामने शनिवार देर रात उस समय चीख-पुकार मच गई जब एक ट्रेलर और कार में भीषण टक्कर हो गई. कार सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला.

इसके बाद एंबुलेंस की मदद से पहले लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय वाराणसी पहुंचाया. वहां से हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया. बीएचयू के डॉक्टरों ने इलाज के दौरान तीन महिलाओं और एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

बताया जा रहा है कि कार सवार सभी लोग वाराणसी में शादी समारोह से वापस सोनभद्र लौट रहे थे. तभी अंकित हॉस्पिटल के सामने हादसा हो गया. कार में सात लोग थे. इसमें शकील बानो निवासी ब्रह्म नगर थाना रावटसगंज सोनभद्र (56 साल), हुस्न आरा निवासी ओबरा सोनभद्र (40 साल), समिता परवीन निवासी उर्मोड़ा थाना रावटसगंज (35 साल) और दिलशान बख्तियार (12 साल) की मौत हो गई है.

इस हादसे को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि कार सवार लोग वाराणसी से सोनभद्र लौट रहे थे. गलत दिशा में कार आ जाने से हादसा हुआ है. पुलिस ने कार और ट्रेलर को कब्जे में ले लिया है. साथ ही वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. कार चालक से मिली तहरीर के आधार कार्रवाई की जा रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button