बीएसपी से चुनाव लड़ चुका गैंगस्टर विनोद उपाध्याय एनकाउंटर में ढेर, सुल्तानपुर में यूपी STF का ऑपरेशन

गोरखपुर के गैंगस्टर विनोद उपाध्याय की सुल्तानपुर में एनकाउंटर में मौत हो गई है। यूपी एसटीएफ ने उसे एनकाउंटर में ढेर कर दिया। विनोद उपाध्याय के ऊपर 35 केस दर्ज थे और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। जिसके ऊपर गोरखपुर पुलिस ने एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा भी की थी। गुरुवार को सुल्तानपुर में एसटीएफ और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें गैंगस्टर को गोली लगने से वो घायल हो गया। जिसके बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
यूपी के टॉप 61 माफिया में शामिल
गैंगस्टर विनोद उपाध्याय का नाम यूपी के टॉप 61 माफिया की लिस्ट में शामिल है। वह मूल रूप से अयोध्या के मयाबाजार थाना क्षेत्र का रहने वाला है। विनोद उपाध्याय के ऊपर जमीन कब्जा करने, हत्या करने और हत्या का प्रयास करने के कई मामले दर्ज हैं। प्रदेश के बड़े माफियाओं में इसका नाम शामिल था। इसके अलावा वह गोरखपुर सदर सीट से 2007 में विधायक का चुनाव भी लड़ चुका है।
गैंगस्टर के पास से 30 बोर पिस्टल-स्टेट गन बरामद
गुरुवार रात मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यूपी एसटीएफ ने कोतवाली देहात क्षेत्र में माफिया की घेराबंदी की, इस दौरान उसने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लग गई। जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जब उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, तो इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस को गैंगस्टर के पास से एक स्विफ्ट कार, 30 बोर पिस्टल, स्टेट गन, 9 एमएम फैक्ट्री मेड जिंदा कारतूस और खोखा कारतूस मिला है।