खेल

सेमीफाइनल में भारत को जख्म देने वाली गार्डनर ने फाइनल में भी किया कमाल, बनी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला टी20 विश्वकप 2023 का फाइनल मुकाबला 26 फरवरी रविवार को केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने मेजबानों को 19 रन से मात दी और छठी बार आईसीसी टी20 महिला वर्ल्डकप की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर ली। वहीं कंगारू टीम की स्टार ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर को ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया। जिसके बाद उन्होंने बड़ा बयान भी दिया है।

एश्ले गार्डनर ने दिया बड़ा बयान

    ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर एशले गार्डनर ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने जाने के बाद कहा कि वे (ऑस्ट्रेलिया टीम) पिछले विश्वकप के बाद से ही इस वर्ल्डकप को जीतने के बारे में बात कर रहे थे। साथ ही उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि वह इस टूर्नामेंट में कई चरणों में जीतने की स्थिति में नहीं थे। एश्ले गार्डनर ने कहा ‘ हम पिछले विश्व कप के बाद से इस पल के लिए तरस रहे थे। हम कुछ फेजिज में जीतने की स्थिति में नहीं थे।’भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में खेली थी मैच विनिंग पारी

    आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए विश्वकप के पहले सेमीफाइनल में एश्ले गार्डनर ने अपनी टीम के लिए बल्ले से महत्वपूर्ण पारी खेली थी। उन्होंने 5 चौकों की मदद से महज 18 गेंदों में 31 रन जड़े थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 172.72 का था। एश्ले ने भारत के खिलाफ खेली गई इस पारी को टूर्नामेंट की अपनी सबसे बेहतरीन पारी माना है। उन्होंने कहा, ‘भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में बल्ले से प्रदर्शन मेरे लिए इस टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ था। हमने यह टूर्नामेंट जीत लिया है। हमने ऐसा करने के बारे में बात करते थे, इसलिए वास्तव में मुझे गर्व है। मेरी गेंदबाजी में विश्वास है। मैंने बिग बैश में भी काफी गेंदबाजी की थी। शुक्र है कि मेरी फॉर्म इंटरनेशनल क्रिकेट में भी आ गया।’

    बल्ले और गेंद से बरपाया कहर

    एश्ले गार्डनर ने टी20 वर्ल्डकप 2023 में खेले गए 6 मुकाबलों में 12.50 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट झटके। तो वहीं बल्ले से उन्होंने कुल 110 रन भी बनाए। एश्ले का प्रदर्शन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में भी सांतवे आसमान पर था। उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 29 रन की अच्छी पारी खेली। फिर उसके बाद 4 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 1 बहुमूल्य विकेट भी झटका।

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button