खेल

ओयो के आईपीओ के लिए हो जाइए तैयार, जानिए कब तक मिल सकता है पैसा लगाने का मौका

नई दिल्ली : हॉस्पिटैलिटी चेन ओयो अपना आईपीओ (Oyo IPO) लाने की तैयारी कर रही है। ओयो का संचालन करने वाली ओरावेल स्टेज (Oravel Stays) आईपीओ के लिए फिर से सेबी में आवेदन करने की प्लानिंग कर रही है। कंपनी इस साल फरवरी के मध्य में डीआरएचपी दाखिल कर सकती है। कंपनी के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है। ओयो ने पहले संकेत दिया था कि सेबी (SEBI) को आईपीओ आवेदन देने में दो से तीन महीने का समय लग सकता है। कंपनी ने पहले सितंबर 2021 में सेबी के पास आईपीओ के लिए आवेदन दिया था। कंपनी की आईपीओ के जरिए 8,430 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। सेबी ने वित्त वर्ष 2022-23 की पहली छमाही का अपडेटेड फाइनेंशियल रिजल्ट सेबी में सबमिट किया था।

फरवरी के मध्य में किया जा सकता है आवेदन

सेबी ने बाद में ओयो को डीआरएचपी फिर से फाइल करने को कहा था। इसमें रिस्क फैक्टर्स, केपीआई, बकाया मुकदमों और ऑफर के आधार आदि सभी संबंधित सेक्शंस को अपडेट करने को कहा था। ओयो के प्रवक्ता ने कहा, ‘हम फरवरी 2023 के मध्य में डीआरएचपी फाइल करने के इच्छुक हैं।’

इस साल अप्रैल तक मिल सकती है आईपीओ की मंजूरी

प्रवक्ता ने कहा, ‘हम सभी प्रमुख सेक्शंस को एक साथ अपडेट करने पर काम कर रहे हैं। जिम्मेदारियों को विभिन्न टीमों के बीच विभाजित किया गया है। कंपनी के सीनियर लीडर्स ने बुक रनिंग लीड मैनेजर्स, आईपीओ बैंकरों, वकीलों और ऑडिटर्स के साथ काम कर रहे हैं।’ कंपनी ने डीआरएचपी दाखिल होने के बाद सेबी से मंजूरी लेने में लगने वाले समय के बारे में कोई भी अनुमान बताने से इनकार कर दिया। हालांकि मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि कंपनी को इस साल अप्रैल तक मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

63 करोड़ का हुआ मुनाफा

ओयो ने कहा कि संभावित निवेशकों को सितंबर 2021 में आईपीओ आवेदन के बाद से उसकी बिजनस परफॉर्मेंस में हुए इजाफे के बारे में जागरूक करने की आवश्यकता है। ओयो ने चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में 63 करोड़ रुपये के अपने सकारात्मक समायोजित EBITDA की सूचना दी थी। साथ ही राजस्व में 24% की साल-दर-साल वृद्धि और मासिक बुकिंग मूल्य (GBV प्रति माह) में 69% की वृद्धि की सूचना दी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button