खेल

157 नर्सिंग कॉलेजों का तोहफा, बच्चों के लिए बनेगी नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी

नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बजट भाषण में कहा है कि प्रमुख जगहों पर 157 नए नर्सिंग कॉलेज (Nursing Colleges) स्थापित किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि साल 2014 से 57 मेडिकल कॉलेज स्थापित किये गए हैं। सीतारमण ने कहा कि बच्चों और किशोरों के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी (National digital library) की स्थापना की जाएगी। बजट में हेल्थ, एजुकेशन और स्किलिंग पर बड़े फोकस की बात कही गई है।

38,800 टीचर्स की होगी भर्ती करेगी

सीतारमण ने कहा कि नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी में भूगोल, साहित्य से लेकर सभी विषयों की बुक्स होंगी। उन्होंने कहा कि नेशनल बुक ट्रस्ट और चिल्ड्रन बुक ट्रस्ट किताबें पढ़ने की आदत को बढ़ाने में मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि उन एनजीओ के साथ भी भागीदारी की जाएगी, जो साक्षरता के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार 38,800 टीचर्स की भर्ती करेगी।

पिछले साल बजट में हुई थीं ये घोषणाएं

पिछले बजट में निर्मला सीतारमण ने युवाओं के लिए कई सारी घोषणाएं की थीं। पिछले बजट में सरकार ने नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क के तहत उद्योगों की जरूरत के हिसाब से युवाओं को ट्रेनिंग देकर उन्हें रोजगार देने का घोषणा की थी। साथ ही डिजिटल यूनिवर्सिटी स्थापित करने की घोषणा की थी। सरकार ने युवाओं को ऑनलाइन स्किल, रीस्किल और अपस्किल देने के लिए DESH-Stack ई-पॉर्टल लॉन्च किया था। इससे ट्रेनिंग लेकर युवा अपने लिए जॉब ले सकते हैं। स्टार्टअप्स की बात करें, तो पिछले बजट में स्टार्टअप को तीन साल तक टैक्स में छूट का प्रावधान लाया गया था। पिछले बजट में नेशनल सर्विस स्कीम के तहत 283 करोड़ रुपये, राष्ट्रीय युवा सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत 138 करोड़ रुपये, और नेशनल यूथ कॉर्प्स के तहत 75 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button