उत्तर प्रदेशक्राइम
बांदा के मोहल्ला कालूकुंआ में मंदिर से देवी प्रतिमा धातु की मूर्ति चोरी की गई।
श्रद्धालु में शासन के प्रति आक्रोश,तत्काल परिणाम में जनता अशंतुष्ट।

बांदा-कालूकुंआ स्थित एक देवी मंदिर से धातु की देवी मूर्ति चोरी हो गई। सुबह करीब चार बजे क्षेत्र की महिला मंदिर में पूजा करने पहुंची तो देवी मूर्ति गायब देख आसपास के लोगों को बुलाया। स्थानीय चौकी पुलिस को सूचना दी गई। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि मंदिर के चैनल में ताला लगा था। आशंका जताई गई कि चैनल में स्पेश अधिक होने से अंदर घुसकर मूर्ति चोरी की गई। बता दें कि कालूकुंआ चौराहा सुंदरीकरण और चौड़ीकरण कार्य चल रहा है। यहां स्थित हनुमान मंदिर थोड़ा पीछे विस्थापित किए जाने का कार्य चल रहा है।चोर सिर्फ धातु की देवी मूर्ति ले गए हैं, जोकि काफी प्राचीन और कीमती बताई जा रही है।