खेल

गुडबाय सेल्फी, मैदान के चक्कर… क्या घर पर आखिरी मैच खेल गए माही, पूरा चेन्नई उदास

चेन्नई: खचाखच भरा एमए चिदंबरम स्टेडियम। पीली जर्सी पहने हाथों में CSK के पोस्टर्स लिए बैठे हजारों लोग। माही का पूरी टीम के साथ ग्राउंड के चक्कर लगाना। रैकेट से स्टैंड्स की ओर टेनिस बॉल मारकर फैंस को शुक्रिया कहना। पूरा आसमां धोनी-धोनी के नाम से गूंज जाना। ये सारे घटनाक्रम किस ओर इशारा कर रहे हैं? क्या धोनी अपने घर यानी चेन्नई में अपना आखिरी आईपीएल मैच खेल चुके? दरअसल, बीती रात कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच के बाद कुछ ही भव्य नजारा देखने को मिला। यह 16वें सीजन में घर पर चेन्नई सुपरकिंग्स का आखिरी मैच था।

ऐतिहासिक था नजारा

    क्या फैंस और क्या प्लेयर्स पूरा चेन्नई ही 14 मई की रात भावुक नजर आया। धोनी मैदान पर मौजूदा पुलिस अधिकारियों को धन्यवाद देते रहे। उनके घुटने की पुरानी इंजरी फिर नजर आ रही थी। वह नी-कैप पहनकर मैदान के चक्कर मार रहे थे। इस दौरान महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को भी उनकी शर्ट पर ऑटोग्राफ दिया। प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए केकेआर के रिंकू सिंह भी ऑटोग्राफ मांगने आए, थाला ने उन्हें भी निराश नहीं किया। मगर इन सबके बीच फिर वही सवाल कि क्या अब धोनी आईपीएल में दोबारा बतौर प्लेयर चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलते नजर आएंगे?

    अभी दो मौके और हैं!
    चेन्नई में अब सिर्फ दो मुकाबले और होने हैं। 23 मई को क्वालीफायर-1 और 24 मई को एलिमिनेटर चेपॉक पर ही खेल जाएगा। ऐसे में अगर चेन्नई सुपरकिंग्स प्लेऑफ में पहुंचती है तो उम्मीद है कि माही के चाहने वालों को उनकी एक और झलक इस मैदान पर मिल सकती है। वैसे भी यह चर्चा आम है कि यह धोनी का आखिरी सीजन ही होगा। बीते कुछ साल से वह इस ओर इशारा भी कर रहे हैं। मगर जब उनसे इस बारे में सवाल किया जाता है तो वह अपना हाजिर जवाबी से हर किसी को चौंका देते हैं।

    दिल्ली से अगला मैच

    फिलहाल चेन्नई सुपरकिंग्स 13 मुकाबलों में 15 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है। अब सीएसके का मुकाबला शनिवार, 20 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। यह सीएसके का आखिरी लीग मैच भी होगा।

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button