देश

26 जनवरी की परेड देखने का शानदार मौका, घर बैठे फटाफट ऐसे बुक करें टिकट

नई दिल्ली: अगर आप गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए टिकट खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए अब घर या ऑफिस से दूर किसी टिकट काउंटर तक जाने की आवश्यकता नहीं है। 26 जनवरी की परेड का यह टिकट आपके मोबाइल या कंप्यूटर पर आसानी से उपलब्ध हो सकता है। दरअसल अब आप गणतंत्र दिवस का परेड का टिकट ऑनलाइन बुक कर सकेंगे, इसके लिए आपको लाल किला या फिर अन्य किसी स्थान पर बनाए जाने वाले टिकट काउंटर पर जाने की आवश्यकता नहीं है। देशवासियों के लिए यह नई सुविधा रक्षा मंत्रालय की पहल पर शुरू की गई है। आत्म निर्भर, भारत रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर जाकर गणतंत्र दिवस परेड देखने की टिकट बुक कराई जा सकती हैं। यह पोर्टल 6 जनवरी, 2023 से लाइव हो गया है।

पहली बार ऑनलाइन मिलेगा टिकट
रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने राजधानी दिल्ली में सरकार की इस ई-गवर्नेंस पहल की शुरूआत की। पोर्टल आम जनता को स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए ऑनलाइन टिकट खरीदने की सुविधा प्रदान करता है। यह मंच आम जनता को ऑनलाइन टिकट प्रदान करने के अलावा गणमान्य व्यक्तियों और उनके मेहमानों को ऑनलाइन पास जारी करने की सुविधा भी प्रदान कर रहा है। 26 जनवरी परेड देखने के लिए आपको www.aamantran.mod.gov.in पर लॉगइन करना होगा। अगर टिकट की कीमतों की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 20 रुपये फिर 100 रुपये और अधिकतम 500 रुपये रखी गई है।

कैसे बुक करें टिकट?

  • सबसे पहले आपको aamantran.mod.gov.in पर जाना होगा।
  • यहां Sign Up for Buying tickets पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • इसके लिए आपको नाम, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि और पता जैसी जानकारी देनी होगी।
  • इसके बाद आप मोबाइल पर ओटीपी भेजकर लॉगइन कर सकते हैं।
  • लॉगइन करने के बाद टिकट खरीदने का ऑप्शन मिलेगा, यहां इवेंट में गणतंत्र दिवस टिकट चुनें।
  • अब आपको अपना पर्सनल डिटेल्स जैसे नाम, जन्म तिथि, पता, फोन नंबर, आईडी कार्ड डालनी होगी।
  • डिटेल्स भरने के बाद आपको अपन फोटो आईडी कार्ड की तस्वीर अपलोड करनी होगी।
  • फोटो अपलोड करने के बाद पेमेंट का ऑप्शन आएगा, पेमेंट होते ही टिकट की बुकिंग हो जाएगी।
  • टिकट बुक होने के बाद आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

गौरतलब है कि पिछले दो साल कोरोना संक्रमण के कारण कई कोविड-19 प्रतिबंध लागू थे। दिवस समारोह में भी कोरोना प्रतिबंधों का पालन किया गया था। समारोह में शामिल होने वालों की संख्या भी सीमित की गई थी। हालांकि इस वर्ष पहले के मुकाबले स्थिति बेहतर रहने की उम्मीद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button