देश

सलाम! युवक को बचाने इतनी ठंड में तालाब में कूद गए ये जवान

नई दिल्ली: यूपी के गाजियाबाद में एनडीआरएफ की टीम एक छात्र को बचाने के लिए इतनी ठंड में नाले में कूद गए। दरअसल गाजियाबाद के रईसपुर गांव में संदिग्ध हालात में एक छात्र गंदे पानी के तालाब में डूब गया। पानी इतना गंदा था कि स्थानीय लोग उसे बचाने की जहमत नहीं उठा सके। इसके बाद इसकी सूचना एनडीआरएफ को दी गई। सूचना मिलते ही एनडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंच गए। उन्होंने तालाब में छलांग लगा दी। काफी मशक्कत के बाद जवानों ने छात्र को पानी से बाहर भी निकाल लिया।

अस्पताल में छात्र की हुई मौत
एनडीआरएफ के जवानों ने छात्र को बचाने की पूरी कोशिश की और उसे तालाब से बाहर भी निकाल लिया। लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। गांव के लोग एनडीआरएफ के जवानों के साहस की तारीफ करते दिख रहे हैं।

    हाल ही में एक बच्चे की बचाई थी जान
    ऐसा पहली बार नहीं है जब एनडीआरएफ के जवानों ने किसी की जान बताने के लिए ऐसे टास्क किए हैं। हालही में हापुड़ में एक 6 साल का मूक-बधिर बच्चा खेलते वक्त 40 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया था। सूचना पाकर एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। एनडीआरएफ के जवानों ने 4-5 घंटे कड़ी मशक्कत करके बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।लोगों की जान बचाने के लिए तत्पर होते हैं NDRF जवान
    एनडीआरएफ के जवानों को खास तरह की ट्रेनिंग दी जाती है। किसी भी तरह की आपदा में एनडीआरएफ के जवान लोगों की जान बचाने में प्रमुख भूमिका निभाते हैं। एनडीआरएफ एक पैरामिलिट्री लाइफ फोर्स होती है। इसका गठन डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत किया गया है। एनडीआरएफ के जवान किसी भी प्राकृतिक और मानव जनित आपदा में लोगों को बचाने का काम करते हैं। ये लोग कई बार ऐसे खतरनाक टास्क करते हैं, जिसमें इनकी जान को भी खतरा होता है, लेकिन एनडीआरएफ के जवान किसी भी खतरे का सामना करने के लिए तैयार होते हैं।

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button