हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक गिरफ्तार, दिल्ली से किया अरेस्ट

हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी से बड़ी खबर आ रही है। हल्द्वानी के बनभूलपुरा हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार किए जाने का दावा किया गया है। अब्दुल मलिक 8 फरवरी को भड़की हिंसा का मुख्य आरोपी बनाया गया था। उस पर मलिक का बगीचा के अतिक्रमण को हटाए जाने के दौरान पुलिस और प्रशासन की टीम के खिलाफ भीड़ को उकसाने और उन पर जानलेवा हमला कराने का आरोप है। इस मामले में अब्दुल मलिक के खिलाफ केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से लुक आउट सर्कुलर भी जारी हो चुका है। अब उसके बारे में दावा किया जा रहा है कि उसकी गिरफ्तारी हो चुकी है। यह दावा अब्दुल मलिक के वकीलों ने किया है। अब आईजी आनंद भरने ने भी अब्दुल मलिक की गिरफ्तारी की पुष्टि की जा रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली से मलिक की गिरफ्तारी हुई है। वहीं, उसका बेटा अभी भी फरार है।
बनभूलपुरा कांड का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक आखिरकार घटना के 17वें दिन गिरफ्तारी हो गई है। इसका दावा खुद अब्दुल मलिक के वकील ने किया। अब्दुल मलिक के वकील अजय बहुगुणा, शलभ पांडे और देवेश पांडे ने दावा किया कि उन्होंने एक एंटीसिपेटरी बेल यानी अग्रिम जमानत याचिका हल्द्वानी के सेशन कोर्ट में दाखिल की थी। इस याचिका में अपील की गई है कि घटना के दिन अब्दुल मलिक यहां नहीं थे। इसी याचिका के दौरान उन्होंने बताया कि अब्दुल मलिक का एक पता भी इसमें लिखा गया था, जो दिल्ली का था। बताया जा रहा है कि इसी आवेदन को देखने के बाद उत्तराखंड पुलिस उस पते पर पहुंची। वहां से अब्दुल मलिक को गिरफ्तार कर लिया है।
8 फरवरी से चल रही थी तलाश
हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की तलाश 8 फरवरी से चल रही थी। अब वह पुलिस के हाथ लग गया है। उत्तराखंड पुलिस की कई टीम उसकी तलाश में थी। दिल्ली में लोकेशन मिलने के बाद अब्दुल मलिक को उत्तराखंड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बनभूलपुरा में 8 फरवरी को हुए बवाल का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक बनाया गया है। इसी आधार पर पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई चल रही है। नगर निगम और प्रशासन की ओर से जिस स्थान से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। वह जगह अब्दुल मलिक के ही कब्जे में थी। पथराव और आगजनी में नगर निगम की 2.44 करोड़ रुपये की संपत्ति के नुकसान का आकलन किया गया है।
नगर निगम ने भेजी थी नोटिस
हल्द्वानी नगर निगम की ओर से नुकसान की भरपाई के लिए अब्दुल मलिक को नोटिस भेजा था। 15 फरवरी तक का वक्त अब्दुल मलिक को दिया गया। इसका कोई जवाब नहीं मिला। अब तहसील ने वसूली की प्रक्रिया शुरू कर दी है। तहसीलदार सचिन कुमार का कहना है कि वसूली की प्रक्रिया चल रही है। सात दिनों का नोटिस दिया गया है। जवाब नहीं मिलने पर अचल संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी। निगम प्रशासन की ओर से नुकसान की रिपोर्ट में बुलडोजर, ट्रैक्टर, यूटिलिट वाहन, गारबेज टिप्पर, बोलेरे वाहन, ट्राली समेत अन्य उपकरणों के नष्ट होने का मामला है।
पुलिस नहीं कर रही है कंफर्म
बनभूलपुरा कांड का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक घटना के 17 दिन बाद भी फरार होने की जानकारी सामने आई है। पुलिस उसकी तलाश के लिए नेपाल समेत देश के कई शहरों में छापेमारी कर रही है। अब्दुल मलिक अपनी पत्नी और बेटे समेत फरार है। पुलिस ने अब्दुल मलिक और उसके बेटे को हल्द्वानी हिंसा मामले में वांटेट घोषित किया है। इस बीच हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक के वकीलों से बड़ी सूचना मिली है। वकीलों ने दावा किया है कि अब्दुल मलिक को उत्तराखंड पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।
8 फरवरी को भड़की थी हिंसा
बनफूलपुरा में 8 फरवरी को हुई हिंसा में उपद्रवियों ने जमकर पथराव और आगजनी की थी। इसमें 300 से अधिक लोग घायल हुए थे। वहीं, आगजनी और हिंसा में 8 करोड़ से अधिक की सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। पुलिस और उपद्रवियों के बीच हुई फायरिंग में पांच लोगों की जान भी गई है। पुलिस हिंसा के अन्य आरोपियों की धर-पकड़ के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। हिंसा का मुख्य आरोपी मोस्ट वांटेड अब्दुल मलिक और उसका बेटा अब्दुल मोईद फरार चल रहे हैं। इसमें से अब्दुल मलिक की गिरफ्तारी की खबर आ रही है।