खेल

IPL इतिहास के सबसे सफल कप्तान बने हार्दिक पंड्या, धोनी किस नंबर पर, रोहित शर्मा तो टॉप-5 में भी नहीं

अहमदाबाद: सर्वाधिक पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस पर टशन भरी जीत के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान बन चुके हैं। दरअसल, डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस ने बीती रात जैसे ही मुंबई को 55 रन के बड़े अंतर से हराया, ब्रॉडकास्टर्स ने कप्तानों की सबसे ज्यादा जीत प्रतिशत की लिस्ट सामने रख दी। यह तुलना न्यूनतम 20 मैच में कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों पर की गई। लिस्ट में हार्दिक पंड्या 21 मैच में 15 जीत, पांच हार और 75 परसेंट विनिंग मार्जिन के साथ टॉप पर हैं।

दूसरे नंबर पर धोनी
217 मैच में 128 जीत और 88 मुकाबले गंवाने वाले एमएस धोनी का विनिंग परसेंट 58.99 है और वह हार्दिक के बाद दूसरे नंबर पर है। आपको जानकर हैरानी होगी कि सबसे ज्यादा पांच ट्रॉफी जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा तो टॉप-5 में भी नहीं आते। 149 मैच में 83 जीत, 65 हार और 56.08 के विनिंग परसेंट के साथ वह आठवें नंबर पर हैं। हिटमैन से ऊपर सचिन तेंदुलकर, स्टीव स्मिथ, अनिल कुंबले, ऋषभ पंत और शेन वार्न सरीखे दिग्गज हैं।

मुंबई की खराब गेंदबाजी
मुंबई इंडियंस ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए शुभमन गिल (56 रन, 34 गेंद) की तेज पारी के बावजूद 13 ओवर तक गुजरात टाइटंस को चार विकेट पर 103 रन के स्कोर तक ही पहुंचने दिया था। मगर अपनी पावर हिटिंग के बूते गुजरात टाइटंस ने अंत में टोटल को 207/6 तक पहुंचा दिया जोकि उनका आईपीएल का अभी तक का हाईएस्ट टोटल रहा।
अफगान शेरों का हमला
जवाब में मुंबई की पारी अफगानी स्पिनर्स राशिद खान (2/27) और नूर अहमद (3/37) के सामने ढेर हो गई। नेहल वढ़ेरा (40) और पीयूष चावला (18) ने सातवें विकेट के लिए 24 गेंद पर 45 रन जोड़ कर मुंबई को शर्मनाक हार से बचाया। पुछल्ले बल्लेबाजों ने छुट-पुट योगदान से टीम टोटल को 152/9 तक पहुंचाकर हार के अंतर को कम किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button