सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज बांदा पूर्व छात्रा परिषद द्वारा आयोजित छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण:- अमिता सिंह प्रधानाचार्य।
चिकित्सकों की टीम के द्वारा विभिन्न रोगों के निदान भी दैनिक जीवन शैली में बताए गए।

बांदा – आज सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज बांदा में पूर्व छात्रा परिषद द्वारा आयोजित छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। इस कार्यक्रम में डॉक्टर हरदयाल,डॉक्टर पवन विश्वकर्मा अनुश्रवण मूल्यांकन अधिकारी मिश्रा सी0एच0ओ0 धीरज गुप्ता एवं फार्माशिष्ट प्रीतेश भारत मिश्रा की टीम द्वारा 200 छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया जिसके अंतर्गत नेत्र परीक्षण, हीमोग्लोबिन, ब्लडप्रेशर तथा वजन आदि का परीक्षण किया गया। जिसमें सबसे अधिक समस्या पेट दर्द की सामने आयी जिसका कारण फास्ट फूड का सेवन करना है। डॉक्टर हरदयाल ने छात्राओं को तीन तरह के स्वास्थ्य शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य एवं सामाजिक स्वास्थ्य आदि के बारे में जानकारी प्रदान की। डॉक्टर नरेन्द्र मिश्रा ने सांस सम्बन्धी बीमारियों से बचाव के लिए नियमित रूप से अनुलोम विलोम करने की सलाह दी तथा छात्राओं को फास्ट फूड न लेकर संतुलित आहार लेने की सलाह दी। इस कार्यक्रम में पूर्व छात्राएं संचाली गुप्ता, वैष्णवी शुक्ला, अदिति गुप्ता, माण्डवी मिश्रा, आराध्या गुप्ता, वंशिका श्रीवास्तव, आयुषी खंगार, तृप्ति सिंह, आकांक्षा सिंह, हिमांशी जैन, मुस्कान जैन, अनुराधा गुप्ता, स्वाती, सम्प्रीती, निहारिका सिंह, सौम्या सोनी, महक सोनी, प्रतीक्षा सिंह आदि उपस्थित रही और इनकी देख-रेख में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
अन्त में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अमिता सिंह ने स्वास्थ्य परीक्षण टीम का अपना अमूल्य समय विद्यालय को देने के लिए एवं छात्राओं का परीक्षण करनें के लिए आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।