पांच राज्यों में लू का अलर्ट, बंगाल में स्कूल बंद… दिल्ली-NCR समेत पूरे भारत का मौसम अपडेट देखें

लू के चलते पश्चिम बंगाल में स्कूल बंद
मध्य-पूर्व भारत के इलाके भयंकर लू से जूझ रहे हैं। मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल से समेत कई राज्यों में लू को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने WB के सारे स्कूल, कॉलेज शनिवार तक बंद रखने का फैसला किया है।
IMD के अनुसार, गंगीय पश्चिम बंगाल में लू की स्थितियां बनने की काफी अधिक संभावना है। बिहार, आंध्र भी कुछ दिनों से लू की चपेट में हैं। पंजाब और हरियाणा में भी खासी गर्मी पड़ रही है।
कहीं बारिश भी होगी क्या
रविवार को जारी पूर्वानुमान में आईएमडी ने कहा कि अगले पांच दिनों के दौरान पश्चिम हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम वर्षा होगी। जम्मू कश्मीर और लद्दाख में 18 अप्रैल को भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, हिमाचल प्रदेश में 18 और 19 अप्रैल, उत्तराखंड में 19 अप्रैल को बेहद तेज बारिश के आसार हैं।
दिल्ली-NCR में मौसम कैसा रहेगा
रविवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश हुई। इससे लू से थोड़ी ही सही, पर राहत मिली। IMD अधिकारियों के अनुसार साउथ दिल्ली, साउथ वेस्ट दिल्ली और सेंट्रल दिल्ली के इलाकों में बूंदाबांदी हुई।
अगले चार दिन तक बेहद हल्की से हल्की बारिश होने का अनुमान है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। कम से कम अगले चार-पांच दिन दिल्ली-एनसीआर में लू चलने की संभावना नहीं है।