अडानी टोटल, अडानी ट्रांसमिशन और इंफोसिस सहित इन शेयरों में भारी खरीदारी, ना चूकें मुनाफा कमाने का मौका

नई दिल्ली : वॉल स्ट्रीट के गुरुवार को हरे निशान पर बंद होने के बाद आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन निफ्टी-50 सपाट खुला। इस आर्टिकल में हम उन टॉप शेयरों के बारे में बताएंगे, जिनमें प्राइस वॉल्यूम ब्रेकआउट देखने को मिल रहा है। निफ्टी-50 शुक्रवार को अपने पिछले बंद 17,076.9 के मुकाबले 17,076.2 पर सपाट खुला। यह अनुकूल वैश्विक संकेतों के बावजूद था। यूएस फेड द्वारा प्रमुख ब्याज दर में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। इसके बाद प्रमुख वॉल स्ट्रीट सूचकांक गुरुवार को उच्च स्तर पर बंद हुए।
शुक्रवार सुबह 10:30 बजे निफ्टी-50 43.45 अंक या 0.25% की गिरावट के साथ 17,033.45 पर कारोबार कर रहा था। दूसरी ओर, व्यापक बाजार सूचकांकों ने फ्रंटलाइन सूचकांकों के मुकाबले कमजोर प्रदर्शन किया। निफ्टी मिड-कैप-100 इंडेक्स और निफ्टी स्मॉल-कैप-100 इंडेक्स में क्रमशः 0.65% और 0.59% की गिरावट आई। आज जिन शेयरों में प्राइस वॉल्यूम ब्रेकआउट दिखा है, वे निम्न हैं।