मुख्य समाचार

यहां मुझे किसी ने नेवला कहा! कृष्णा अभिषेक का जवाब सुन हंसते-हंसते गिर पड़ीं भारती सिंह

राखी सावंत इन दिनों अपनी शादी से लेकर शर्लिन चोपड़ा के साथ हुए विवादों की वजह से अरेस्ट होने को लेकर खूब खबरों में रही हैं। राखी सावंत तब खूब परेशान रहीं जब उनकी शादी हुई। दरअसल निकाह के ठीक बाद राखी के हसबैंड अदिल खान का वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह शादी एक्सेप्ट करने से बचते नजर आए। हालांकि, बाद में आदिल ने सोशल मीडिया पर आकर राखी से अपनी इस शादी को स्वीकार भी किया। राखी सावंत किसी न किसी वजह से चर्चा में जरूर रहती हैं और अब उनका जो रील सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसे देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी।

सोफिया हयात के साथ राखी सावंत

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में राखी सावंत एक शो पर नजर आ रही हैं। राखी के साथ नन वाले लिबास में सोफिया हयात भी बैठी नजर आ रही हैं। इस वीडियो में राखी के साथ कृष्णा अभिषेक के साथ भारती सिंह भी नजर आ रही हैं। राखी सावंत इस वीडियो में कहती नजर आ रही हैं- कृष्णा, मुझे एक बात कहनी है। फिर वह कहती हैं- मुझे किसी ने यहां पर नेवला बोला। इसपर कृष्णा अभिषेक का कॉमेंट लाजवाब है जिसे सुनकर सभी वहां लोटपोट हो गए।

कृष्णा अभिषेक ने कही ऐसी बात कि हंसते-हंसते गिर पड़ीं भारती

अभिषेक ने राखी की बात सुनते ही बिना पल भर भी रुके वहां मौजूद लोगों से सवाल किया- किसने पहचाना इनको, कौन बोला है? कृष्णा ने जैसे ही ये बात कही सभी ठहाके लगाकर हंस पड़े और भारती सिंह हंसते-हंसते नीचे गिर पड़ीं।

लोगों ने कहा- ये बात सुनकर उस रात नेवला 3 बजे तक पीया

इस वीडियो पर लोगों के कॉमेंट्स और भी मजेदार हैं। एक ने लिखा है- क्यों नेवला का अपमान कर रहे हो, नेवला सपोर्टर्स प्रोटेस्ट करेगा। एक ने कहा- ये बात सुनकर उस रात नेवला 3 बजे तक पीया। एक यूजर ने लिखा- पहली बार कृष्णा की कॉमेडी अच्छी लगी। एक अन्य यूजर ने कहा- गजब बेइज्जती है भई। एक यूजर ने कहा- वह अटेंशन चाह रही थी लेकिन कृष्णा ने सब छीन लिया। एक और शख्स ने लिखा- आया था कॉमेंट करने लेकिन यहां तो मुझसे पहले ही लोगों ने इस मामले को गंभीरता से ले लिया है जा रहा हूं वापिस। एक यूजर ने कहा- इतना मत हसाओ पागल हो जाऊंगी मैं।

मां का हाल देखकर दुखी हैं राखी सावंत

पिछले दिनों राखी को शर्लिन चोपड़ा की शिकायत पर पुलिस ने अरेस्ट किया था। हालांकि, उन्हें दिनभर की पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। राखी सावंत इन दिनों पर्सनल लाइफ में काफी परेशान चल रही हैं। उनकी मां को कैंसर है और वह हॉस्पिटल में जिंदगी से जूझ रही हैं। राखी ने हॉस्पिटल से मां के साथ अपना एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसे देखकर उनके फैन्स काफी इमोशनल भी हुए। अपनी मां का हाल देखकर राखी सावंत रोती हुई दिख रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button