देश

अरे नीरज क्यों बीच बीच में… जब नाटू-नाटू को ऑस्कर पर बोलते हुए खफा हो गईं जया बच्चन

राज्यसभा सांसद जया बच्चन के तेवर से तो सब वाकिफ हैं। उनका गुस्सा संसद से लेकर सड़क तक सबने देखा है। इसी कड़ी में आज एक बार फिर जया बच्चन खफा हो गईं। असल में वह सदन में नाटू-नाटू को ऑस्कर अवार्ड मिलने पर बधाई दे रही थीं। तभी उन्हें वहां मौजूद सांसद ने बीच में टोकना शुरू कर दिया। इससे जया बच्चन नाराज हो गईं। उन्होंने कहा कि अरे नीरज क्या-क्या बीच- बीच में…। इसके बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि अरे मैम आपकी आवाज नहीं बुलंद आवाज है।

    ​अरे नीरज क्यों बीच-बीच में…

    जया बच्चन आज राज्यसभा में ऑस्कर विनिंग गाने नाटू-नाटू के बारे में बोल रही थीं। गाने को अवार्ड जीतने पर टीम को बधाई दे रही थीं। उन्होंने इस उपलब्धि पर फिल्म RRR के निर्देशक को बधाई दी। जया बच्चन बधाई दे ही रही थीं कि अचानक राज्यसभा में मौजूद सांसद ने उन्हें टोक दिया। इसपर जया नाराज हो गईं। उन्होंने कहा कि अरे नीरज क्यों बीच बीच में और इतना कहते ही वह रुक गईं। तभी स्थिति को देखते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सांसद को चुप कराया और जया बच्चन को आगे बोलने को कहा।

    जया बच्चन आज राज्यसभा में ऑस्कर विनिंग गाने नाटू-नाटू के बारे में बोल रही थीं। गाने को अवार्ड जीतने पर टीम को बधाई दे रही थीं। उन्होंने इस उपलब्धि पर फिल्म RRR के निर्देशक को बधाई दी। जया बच्चन बधाई दे ही रही थीं कि अचानक राज्यसभा में मौजूद सांसद ने उन्हें टोक दिया। इसपर जया नाराज हो गईं। उन्होंने कहा कि अरे नीरज क्यों बीच बीच में और इतना कहते ही वह रुक गईं। तभी स्थिति को देखते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सांसद को चुप कराया और जया बच्चन को आगे बोलने को कहा।

    राज्यसभा में भाषण के बीच में बीजेपी सांसद की टोका-टाकी से नाराज हो गईं जया बच्चन, सभापति धनखड़ ने तारीफ में कही ये बात

    धनखड़ बोले- अरे मैडम, आपकी बुलंद आवाज है

    स्थिति सामान्य होते ही एक बार फिर जया बच्चन ने बोलना शुरू किया लेकिन एक बार फिर उन्हें टोका गया। जया के फिर एक बार खफा होने पर जगदीप धनखड़ ने कहा कि मैम आप बोलिए। आपकी आवाज नहीं आपकी बुलंद आवाज है। धनखड़ ने जया बच्चन के परिवार की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि आप ऐसे परिवार से आती हैं जिसने इस फिल्म इंडस्ट्री को बहुत कुछ दिया है। इसपर जया बच्चन ने उनका धन्यवाद भी किया।

    आवाज मेरे पास भी है…

    सांसद की टोका टाकी पर नाराज होते हुए जया ने कहा कि यह एक क्रोनिक बीमारी होती जा रही है। आवाज हमारे पास भी है, हम भी बोल सकते हैं। जब सभ्य व्यवहार की बात हो रही हो तो कृपया असभ्य व्यवहार मत कीजिए।

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button