Tunisha Sharma डेथ केस में हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला, Sheezan Khan को फिर लगा बड़ा झटका

सोनी सब पर प्रसारित होने वाले सीरियल ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ की मुख्य अभिनेत्री तुनिशा शर्मा के सुसाइड केस मामले में उनके एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में केस से जुड़ा एक नया अपडेट सामने आया है. दरअसल कोर्ट ने शीजान की वो याचिका खारिज कर दी है। जिसमें उन्होंने उनपर दर्ज एफआईआर को रद्द करने की बात कही थी।
एक्टर ने हाई कोर्ट में अपील दायर की थी कि उनपर जो तुनिषा को सुसाइड के लिए उकसाने के लिए FIR दर्ज की गई है उसे रद्द किया जाए। लेकिन कोर्ट का फैसला उनके हक में नहीं आया और हाई कोर्ट ने शीजान की अपील को खारिज कर दिया। एक्टर के लिए ये किसी झटके से कम नहीं होगा।
बता दें कि, तुनिशा शर्मा के सुसाइड के बाद उनकी मां ने शीजान पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने ही एक्टर के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी। जिसके बाद शीजान को 70 दिनों तक जेल में रहना पड़ा था। फिलहाल एक्टर जमानत पर बाहर हैं और रियलिटी शो भी कर चुके हैं। शीजान खान को शो खतरों के खिलाड़ी 13 में देखा गया था। इस रियलिटी शो से पहले शीजान तुनिषा के साथ अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल में नजर आ रहे थे।
वहीं, जेल से बाहर आने के बाद शीजान और उनके परिवार ने कई बार अपने बुरे दौर के बारे में बात की। खासतौर पर शीजान ने जेल में बिताए हुए 70 दिनों को लेकर अपना दर्द सभी के सामने रखा। इसके अलावा शीजान अक्सर तुनिषा की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. शीजन अपने पोस्ट के जरिए तुनिषा के लिए अपना प्यार भी दिखाते रहते हैं।
बता दें कि तुनिशा शर्मा ने अपने शो ‘अली बाबा दास्तान ए काबुल’ के सेट पर सुसाइड कर लिया था। उनके निधन के बाद तुनिशा की मां ने अभिनेत्री के बॉयफ्रेंड और को-स्टार शीजान खान पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था, जिसके तहत पुलिस ने अभिनेता को धारा 306 के तहत गिरफ्तार कर लिया था।