खेल

अपने ही झूठ में फंसा हिंडनबर्ग! मॉरीशस से मिला तगड़ा झटका, अडानी के सारे शेयर उछले

नई दिल्ली : अडानी ग्रुप के शेयरों (Adani Group Shares) में गुरुवार को भारी तेजी देखने को मिली है। इसका कारण है मॉरीशस के वित्तीय सेवा मंत्री महेन कुमार सेरुट्टुन (Mauritius Financial Minister Mahen Kumar) का एक बयान। महेन ने मॉरीशस में संचालित शेल कंपनियों (Shell Companies) के बारे में हिंडनबर्ग (Hindenburg) के आरोपों का सिरे से खंडन किया है। हिंडनबर्ग ने कहा था कि मॉरीशस में अडानी की शेल कंपनियां चल रही हैं। महेन के खंडन के बाद गुरुवार सुबह से ही अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी देखी जा रही है। मॉरीशस के वित्त मंत्री ने संसद में कहा, ‘देश में शेल कंपनीज होने का हिंडनबर्ग रिसर्च का आरोप पूरी तरह गलत और आधारहीन है। कानून के अनुसार मॉरीशस में शेल कंपनियों की अनुमति नहीं है।’

अडानी के सभी 10 शेयरों में तेजी

शुरुआती कारोबार में अडानी ग्रुप की सभी 10 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ ट्रेड करते दिखाई दिए। अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर (Adani Enterprises share) भारी खरीदारी के चलते 5 फीसदी उछल गया। अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी पावर, अडानी ट्रांसमिशन और एनडीटीवी के शेयर में भी तेजी देखने को मिली।

5 फीसदी उछला अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर

अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर गुरुवार दोपहर 4.68 फीसदी या 88.60 रुपये की बढ़त के साथ 1980.70 पर ट्रेड करता दिखा। यह शेयर कारोबार के दौरान अधिकतम 2013 रुपये तक गया था। अडानी पोर्ट की बात करें, तो यह इस समय 2.66 फीसदी या 18.40 रुपये की तेजी के साथ 709.45 पर ट्रेड करता दिखा। अडानी पावर का शेयर 1.85 फीसदी या 4.40 रुपये बढ़कर 242.50 पर ट्रेड करता दिखा।

एनडीटीवी 3 फीसदी उछला

अडानी ट्रांसमिशन की बात करें, तो यह गुरुवार दोपहर 2.50 फीसदी या 22.20 रुपये बढ़कर 911.20 पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, अडानी ग्रीन एनर्जी 1.36 फीसदी या 12.30 रुपये बढ़कर 914.50 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। अडानी टोटल गैस का शेयर 1.90 फीसदी या 15.85 रुपये बढ़कर 851.95 पर ट्रेड करता दिखा। इसके अलावा अडानी विल्मर का शेयर 1.89 फीसदी या 7.35 रुपये बढ़कर 396.30 पर ट्रेड करता दिखा। एनडीटीवी की बात करें, तो यह 3.04 फीसदी या 5.45 रुपये बढ़कर 184.85 पर ट्रेड करता दिखा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button