पाकिस्तान के आम चुनाव में हिंदू महिला ने ठोकी दावेदारी, सवीरा प्रकाश ने बुनेर सीट से किया नामांकन

पाकिस्तान में फरवरी में आम चुनाव होने हैं और इनके लिए उम्मीदवारों ने अपना नामांकन कर दिया है। चुनाव के लिए नामांकन करने वाले उम्मीदवारों में सवीरा प्रकाश का नाम भी शामिल है। बता दें कि सवेरा पहली हिंदू महिला हैं, जो पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा की बुनेर सीट से चुनाव लड़ रही हैं। सवीरा पाकिस्तान की राजनीतिक पार्टी पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं।
कौन है सवीरा प्रकाश
पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, सवीरा के पिता ओम प्रकाश एक डॉक्टर हैं और हाल ही में वह रिटायर हुए हैं। ओम प्रकाश बीते 35 सालों से पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के सदस्य रहे हैं। सवीरा खुद भी एक डॉक्टर हैं उन्होंने एबटाबाद इंटरनेशनल मेडिकल कॉलेज से 2022 में स्नातक किया है। सवीरा बुनेर में पीपीपी पार्टी की महिला विंग की महासचिव भी रह चुकी हैं। सवीरा महिलाओं की स्थिति को बेहतर करना चाहती हैं और उनके लिए बेहतर माहौल बनाना चाहती हैं। साथ ही सवीरा का कहना है कि अगर वह चुनाव जीत जाती हैं तो वह गरीबों और वंचितों के लिए भी काम करेंगी। सवीरा का कहना है कि डॉक्टर के रूप में सरकारी अस्पतालों में खराब प्रबंधन देखकर ही उन्हें व्यवस्था में सुधार करने की जरूरत महसूस हुई और तभी उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला किया।
बुनेर में 55 साल में पहली बार महिला उम्मीदवार लड़ रही चुनाव
बता दें कि जिस बुनेर सीट से सवीरा ने नामांकन दाखिल किया है, वहां 55 सालों में पहली बार कोई महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही है। पाकिस्तान में नामांकन की आखिरी तारीख 24 दिसंबर थी और वहां 8 फरवरी को आम चुनाव के लिए मतदान होना है। फिलहाल पाकिस्तान में नामांकन दस्तावेजों की जांच चल रही है और यह प्रक्रिया 30 दिसंबर तक चलेगी। नामांकन दस्तावेजों पर दावे और आपत्तियां 3 जनवरी तक दर्ज कराए जा सकेंगे और 10 जनवरी तक इन पर फैसला आएगा। 11 जनवरी को उम्मीदवारों की सूची जारी होगी और 12 जनवरी तक इच्छुक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं।