22 November Ka Rashifal: कई राशियों के लिए बेहतर रहेगा दिन, भाग्य भरोसे छोड़े काम भी होंगे पूरे, 22 नवंबर 2023 का जानें अपना राशिफल

Aaj Ka Rashifal 22 November 2023: वैदिक ज्योतिषशास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. एक राशि करीब एक महीने चलती है इस प्रकार से एक साल में 12 राशियों का चक्र पूरा होता है. हर राशि का स्वामी ग्रह होता है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है. आज 22 नवंबर, दिन बुधवार है. ये दिन गणेश जी को समर्पित माना जाता है. इस दिन इनकी विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है. ऐसे में आइये जानते हैं कि आज किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान.
मेष राशि: मेष राशि के लोगों के लिए आज का दिन मिला जुला रहने वाला है. आज शाम को किसी खास रिश्तेदार का घर में आना हो सकता है. बिजनेस नरम रहेगा. किसी को उधार पैसा देने से बचें.
वृष राशि: इन जातकों के लिए दिन मध्यम है. नौकरी में कुछ परेशानियां आ सकती है. अभी कहीं पर पैसा निवेश नहीं करें, फंस सकते हैं. शाम को घर का माहौल अच्छा रहेगा. सेहत का ध्यान रखें, एसिडिटी की समस्या हो सकती है.
मिथुन राशि: मिथुन राशि के लिए दिन कुछ थकाने वाला रहेगा. आज ये जातक काम के सिलसिले में शहर से बाहर जा सकते हैं. स्वास्थ्य ठीक रहेगा. आज कोई नया व्यापार शुरू कर सकते हैं. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें अन्यथा,चोट लग सकती है. कोर्ट या कचहरी के अटके मामले निबट सकते हैं.
कर्क राशि: इन जातकों के लिए दिन मध्यम रहेगा. आज हर मामले में दोस्तों का साथ मिलेगा. लव लाइफ अच्छी चलेगी. प्रेमी के साथ बाहर घूमने जाने का प्लान बना सकते है. आज घर में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है. छात्रों के लिए दिन अच्छा रहेगा, मेहनत करेंगे तो सफलता मिलेगी.
सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों के लिए दिन निम्न रहेगा. इन लोगों पर आज ऑफिस में वर्कलोड बढ़ सकता है. काम ज्यादा होगा, जिससे थकान होगी. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को अभी और इंतजार करना होगा. गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतें.
कन्या राशि: कन्या राशि के लोगों के लिए दिन बढ़िया रहने वाला है. छात्र आज खूब मस्ती करेंगे, लेकिन पढ़ाई पर भी ध्यान देंगे. बिजनेस में उतार-चढ़ाव रहेगा. आज जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. आपके घर में हर तरफ शांति रहेगी. आज आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा. किसी तीर्थ स्थान पर दर्शन करने के लिए जा सकते हैं.
तुला राशि: तुला राशि के लोगों के लिए दिन कुछ मिला जुला सा रहेगा. परिवार में शांति का माहौल रहेगा. घर में किसी खास का आना हो सकता है. आज आपके सभी काम पूरे हो सकते हैं, जो काफी लंबे समय से अटके हुए हैं. कपड़े खरीदने में धन खर्च कर सकते हैं. नौकरी करने वाले जातकों के लिए ऑफिस में दिन ठीक बीतेगा.
वृश्चिक राशि: इन जातकों के लिए दिन ठीक रहेगा. आज आप अपने जीवन साथी के साथ मेंअच्छा समय बिताने वाले हैं. आज छात्रों का मन पढ़ाई में लगा रहेगा. छात्र शिक्षाके लिए कहीं बाहर जा सकते हैं. बिजनेस बहुत अधिक अच्छा चलेगा. शाम को कुछ उतार चढ़ाव हो सकता है, जिससे परेशान हो सकते हैं.
धनु राशि: धनु राशि के जातकों के लिए दिन मिला जुला रहेगा. आज बिजनेस में कुछ परेशानी आ सकती हैं.आज किसी पर भी अंधा भरोसा नहीं करें. आज खर्चे ज्यादा हो सकते हैं. सेहत में तला भुना खाना बदहजमी का कारण बन सकता है.
मकर राशि: मकर राशि के लोगों के लिए दिन उतार-चढ़ाव वाला रहेगा. आज कार्यस्थल पर कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. व्यापारियों के लिए दिन मध्यम रहेगा. लव लाइफ ठीक रहेगी. सेहत ठीक दिख रही है. शाम को बाहर घूमने का प्लान बना सकते हैं.
कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों के लिए दिन मिला जुला रहने वाला है. छात्रों के लिए दिन ठीक-ठाक रहेगा. आज आपके अटके काम पूरे हो सकते हैं. ऑफिस में आज आपका दिन अच्छा गुजरेगा. तरक्की के आसार हैं. सेहत को लेकर सावधानी रखें, खासकर लाइफ पार्टनर की.
मीन राशि: मीन राशि के लोगों के लिए दिन अच्छा होगा. बिजनेस में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. किसी से बुरा बर्ताव नहीं करें, और वाणी पर कंट्रोल रखें. नौकरी पेशा जातकों को आज ऑफिस में काम ज्यादा रहेगा. आज आपके कुछ काम बनते-बनते रह जाएंगे.