गोंडा में भीषण सड़क हादसा, बस की चपेट में आने से तीन की मौत

गोंडा- करनैलगंज-अयोध्या मार्ग पर हुआ भीषण सड़क हादसा होने की खबर है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर ने दो बाइक सवार और एक पैदल यात्री को रौंदा.इस भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत और दो गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. यह प्राइवेट बस तीनों लोगों को रौंदते हुए सड़क के किनारे स्थित एक घर में घुसी. सड़क के किनारे ठेला लगाकर सब्जी बेच रहे दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए. करनैलगंज से नवाबगंज जा रही थी प्राइवेट बस. कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चकरौत बाजार के पास हुई घटना.
एक मृतक की पहचान दशरथ शुक्ला शुक्ला के रूप में हुई है जबकि अन्य दो लोगों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. बस का नंबर यूपी – 30 टी 3536 है. ये बस सहारा ट्रैवल एजेंसी बहराइच की बताई जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह बस बहराइच से अयोध्या की ओर जा रही थी. आपको बता दें कि पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर गोंडा अयोध्या सीमा सील है. घटना की सूचना मिलने के बाद सीओ चंद्रपाल शर्मा समेत करनैलगंज, परसपुर, कटरा कौड़िया थाने की फोर्स मौके पर मौजूद है.
हादसे का शिकार हुई बस एक निजी कंपनी की बताई जा रही है. बस नंबर यूपी 30 टी 3536 शुक्रवार की देर शाम करनैलगंज से अयोध्या की तरफ जा रही थी. चकरौत बाजार में बस अचानक अनियंत्रित हो गयी और आगे चल रही एक बाइक को ठोकर मार दी. बाइक में ठोकर मारने के बाद बस सड़क किनारे खड़े लोगों और पटरी दुकानदारों को रौंदते हुए छोटू दूबे के मकान में जा घुसी. इस भीषण हादसे में बाइक सवार दशरथ शुक्ला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि चकरौत गांव का रहने वाला सब्जी विक्रेता बृजेश गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया. हादसा इतना भीषण था कि मृतक दशरथ की बाइक चकनाचूर हो गयी और बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. दशरथ शुक्ला पांडेय चौरा गांव के शुक्लनपुरवा के रहने वाले थे और करनैलगंज बाजार स्थित अपनी दुकान से वापस घर लौट रहे थे. जबकि मृतकों में दो की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस दोनों मृतकों के शिनाख्त में जुटी है.